डॉक्टरों ने आहार नली में फंसा कृतिम दांत और डेंचर निकाला Dehradun News
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ईएनटी रोग विभाग के चिकित्सकों ने एक महिला की आहार नाल से कृतिम दांत व डेंचर निकाला है। डेंचर एक साल से महिला की आहार नली में फंसा था।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 07:08 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ईएनटी रोग विभाग के चिकित्सकों ने एक महिला की आहार नाल से कृतिम दांत व डेंचर निकाला है। डेंचर एक साल से महिला की आहार नली में फंसा हुआ था। इस कारण महिला को खाना निगलने में परेशानी हो रही थी और गले के निचले हिस्से में लगातार दर्द भी रहता। महिला ने कई अस्पतालों में जांच करवाई, लेकिन दर्द के कारण का पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला मरीज उपचार के लिए पटेलनगर स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने महिला की एंडोस्कोपी कर पता लगाया कि आहार नाल में डेंचर फंसा हुआ है। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने सफल सर्जरी कर आहार नली में फंसा कृतिम दांत व डेंचर बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार कोटद्वार गिवाईं साईं कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय लक्ष्मी देवी को पिछले एक साल से गले के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी। परिजनों ने बताया कि महिला शुगर की मरीज थी और उनको कृतिम दांत व डेंचर लगा हुआ था। सालभर पहले दवा खाते समय उन्हें ऐसा अहसास हुआ कि उनका दांत कहीं गिर गया है, लेकिन वह इस बात से अंजान थी कि दांत व डेंचर उन्होंने दवा खाते समय पानी सहित निगल लिया है। बाद में उन्हें गले के निचले भाग में दर्द होने लगा और आहार नाल में भी कुछ फंसा होने का एहसास हो रहा था।
कई चिकित्सकों से परामर्श लिया लेकिन दर्द का सही कारण पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला इलाज के लिए बीती 10 जनवरी को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंची। अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा पांडे की देखरेख में टीम ने मरीज की प्रारंभिक जांचें की। गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. पंकज दीक्षित ने महिला मरीज की एंडोस्कोपी व जांच कर पाया कि आहार नाल में डेंचर सहित कृतिम दांत फंसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद बुजुर्ग को फिर से मिली नेत्र ज्योति Dehradun Newsइसके बाद महिला मरीज का ऑपरेशन किया गया। करीब घंटेभर तक चले ऑपरेशन में महिला की आहार नाल से डेंचर व कृतिम दांत बाहर निकाला गया। चिकित्सकों के मुताबिक महिला मरीज अब बिल्कुल ठीक है। वह ओरल फीड पूरी तरह ले पा रही है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। टीम में डॉ. एजाज, डॉ. ऋषभ, डॉ. आशुतोष आदि शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।