खेल महाकुंभः खो-खो अंडर-17 वर्ग में डोईवाला को दोहरा खिताब Dehradun News
तृतीय खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में डोईवाला ने बालक व बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 28 Dec 2019 12:02 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। तृतीय खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में डोईवाला ने बालक व बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। तीन जनवरी 2020 से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन होगा।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले हुए। बालक अंडर-17 वर्ग खो-खो के फाइनल में डोईवाला ने कालसी को 12-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। रायपुर ने सहसपुर को 8-7 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-17 वर्ग में डोईवाला ने कालसी को 10-2 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। रायपुर को तीसरा स्थान मिला। बालक अंडर-14 वर्ग में डोईवाला ने विकासनगर को 12-0 से हराकर खिताब जीता। चकराता ने रायपुर को 8-0 से हराकर तीसरा स्थान कब्जाया। बालिका वर्ग के फाइनल में कालसी ने विकासनगर को हराया। रायपुर को तीसरा स्थान मिला। समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी सीएस चौहान, जिला व्यायाम प्रशिक्षक पीसी पांडे, ललित जोशी, अजय नैथानी, विजेंद्र रावत, रविंद्र भंडारी, जयदेव रावत, सुशीला राणा, अमित कटारिया, किशन डोभाल, सुधा, ज्योत्सना, निर्मला आदि मौजूद रहे।बॉक्सिंग मिनी व जूनियर टीम चयनित
राज्य स्तरीय मिनी-सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए देहरादून की बालक वर्ग की टीम का चयन कर लिया गया है। पवेलियन मैदान में टीम के चयन-ट्रायल आयोजित किए गए। जिला बॉक्सिंग संघ की सचिव दुर्गा थापा ने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन छह से नौ जनवरी को अल्मोड़ा में होगा। ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है।
ये है टीममिनी वर्ग : लखन, दक्ष वर्मा, ईशान थापा, सूर्यांश, संजू कश्यप।सब जूनियर वर्ग : मयंक बडोला, अनीश, हर्षित रावत, सिकंदर, समीर, ध्रुव, मनीष कुमार, मयंक सक्सेना, व्योम बलूनी, अतुल खाती, नितिन।विजय कैंट व देहरा इलेवन की जीत18वें ओलंपियन राम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में देहरा इलेवन ने सिटी एफसी को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में विजय कैंट ने टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में शिवालिक क्लब को हराया।
एफआरआइ क्लब ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में सिटी एफसी व देहरा इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद देहरा इलेवन के श्रेयश बिष्ट, सौरभ रावत व अक्षित ने गोल कर देहरा इलेवन को 3-0 से जीत दिला दी। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सचिन कुमार को दोहरा खिताब
विजय कैंट व शिवालिक क्लब के बीच खेला गया मैच संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक 1-1 की स्थिति रही। टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में विजय कैंट ने 4-2 से बाजी मारते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभ: अंडर-12 बालिका खो-खो में डोईवाला ने जीता खिताब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।