खेल महाकुंभ: अंडर-12 बालिका खो-खो में डोईवाला ने जीता खिताब Dehradun News
तृतीय खेल महाकुंभ के अंर्तगत जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के बालिका अंडर-12 आयु वर्ग में विकासखंड डोईवाला ने विकासनगर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 27 Dec 2019 11:29 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। तृतीय खेल महाकुंभ के अंर्तगत जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के बालिका अंडर-12 आयु वर्ग में विकासखंड डोईवाला ने विकासनगर को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, बालक वर्ग में डोईवाला और सहसपुर ने खिताबी दौर में प्रवेश किया।
पवेलियन मैदान में चल रहे खेल महाकुंभ में बालक-बालिका वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता हुई। बालिका अंडर-12 आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला विकासखंड डोईवाला और विकासनगर के बीच खेला गया। इसमें विकासखंड डोईवाला ने विकासनगर को 5-0 से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए चकराता ने सहसपुर को 6-5 से हराया। बालक अंडर-12 आयु वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच विकासखंड विकासनगर व डोईवाला के बीच खेला गया। इसमें डोईवाला ने 4-1 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल विकासखंड सहसपुर और चकराता के बीच खेला गया। इसमें सहसपुर ने 8-6 से जीत दर्ज की।
तीसरे स्थान के लिए चकराता ने विकासनगर को 8-6 से हराया। अंडर-14 बालिका वर्ग के पहले मैच में डोईवाला ने सहसपुर को 3-2 से और दूसरे मैच में विकासखंड रायपुर ने चकराता को 13-1 से करारी शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।
यूनाइटेड गढ़वाल व 16 बुल्स की जीत
राम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में यूनाइटेड गढ़वाल और 16 बुल्स ने अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। एफआरआइ क्लब ग्राउंड पर गुरुवार से शुरू हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच राइजिंग स्टार और यूनाइटेड गढ़वाल के बीच खेला गया। जिसमें यूनाइटेड गढ़वाल ने 3-0 से जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें: राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन के अंडर-13 वर्ग में ईशान और राजदेव फाइनल में
टीम के लिए सोबित, आशीष व नवीन ने एक-एक गोल दागे। दूसरा मैच 16 बुल्स और दून यूनाइटेड के बीच खेला गया। जिसमें 16 बुल्स ने 3-1 से मुकाबले को जीत लिया। 16 बुल्स के लिए शशांक ने दो व नीरज ने एक गोल दागा।यह भी पढ़ें: पीहू, सिद्धि, रिशिका, एलिश्बा और कनिष्का ने जीते अपने मुकाबले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।