ऋषिकेश में श्री शिव साईं मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र चोरी
ऋषिकेश में नंदू फार्म हरिद्वार मार्ग स्थित श्री शिव साईं मंदिर का अज्ञात लोगों ने ताला तोड़कर दानपात्र चुरा लिया। दानपात्र समीप झाड़ी से टूटी हालत में बरामद किया गया है। क्षेत्र की पार्षद राधा रमोला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 19 Nov 2020 10:31 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। नंदू फार्म हरिद्वार मार्ग स्थित श्री शिव साईं मंदिर का अज्ञात लोगों ने ताला तोड़कर दानपात्र चुरा लिया। दानपात्र समीप झाड़ी से टूटी हालत में बरामद किया गया है। क्षेत्र की पार्षद राधा रमोला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है।
मंदिर के पुजारी हरीश चंद्र भट्ट मनसा देवी गुमानीवाला में रहते हैं। उन्होंने बताया की वह मंदिर को बंद करके रात घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। भीतर दानपात्र के ऊपर लगाई गई सुरक्षा जाली का ताला भी टूटा हुआ था। मौके पर दानपात्र का भी ताला तोड़ा गया था। वहां से दानपात्र गायब था। मामले की सूचना उनके द्वारा क्षेत्र की पार्षद राधा रमोला को दी गई। पार्षद ने आईडीपीएल पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मंदिर के समीप झाड़ी से दान पात्र बरामद किया गया।
दानपात्र को तोड़कर उसके अंदर से नगदी और सिक्के निकाल लिए गए थे। पुलिस की पड़ताल में समीप ही शराब के खाली पव्वे भी बरामद किए गए हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि एक साल से दानपात्र को नहीं खोला गया था। पूरे साल भर का दान इसके अंदर जमा था। मंदिर समिति के द्वारा जनवरी माह में नववर्ष पर भंडारे का आयोजन किया जाना था। उसी दौरान इस दानपात्र को खोला जाना था। चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। क्षेत्र में नशेड़ी और संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिहि्नत किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।