बास्केटबॉल में दून और हरिद्वार की टीम ने जीत से किया आगाज Dehradun News
डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 13वीं राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देहरादून और हरिद्वार दोनों जिलों ने जीत के साथ आगाज किया।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 02 Nov 2019 09:52 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 13वीं राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप सेंट थॉमस कॉलेज में शुरू हुई। प्रतियोगिता में देहरादून और हरिद्वार दोनों जिलों ने जीत के साथ आगाज किया।
सेंट थॉमस कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट में शुरू हुई चैंपियनशिप में बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग केपहले मैच में देहरादून ने चंपावत को 45-6 से हराया। दूसरे मैच में हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट ने हरिद्वार सिटी को 40-23 से पराजित किया। तीसरे मैच में पौड़ी ने उत्तरकाशी को 36-9 से शिकस्त दी। बालिका वर्ग के पहले मैच में देहरादून ने हरिद्वार सिटी को 37-22 से पराजित किया। दूसरे मैच में हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट ने मसूरी को 19-1 से हराया। तीसरे मैच में देहरादून ने चंपावत को 18-2 से हराया।
इस दौरान आयोजन सचिव जेबीएस मान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अमित कुमार सिंह, राजेश चमोली, चंद्रमणि पांडे, सुमित कुमार, विनोद गैरोला, विनोद वच्छानी, विवेक वर्मा, अजय, निशांत कुमार आदि मौजूद रहे।
सेंट जोजफ्स और दून गर्ल्स ने जीते मुकाबलेद दून गर्ल्स स्कूल, डालनवाला में शुक्रवार से 12वीं टेक चंद मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। पहले दिन के मुकाबलों में सेंट सोजेफ्स एकेडमी और द दून गर्ल्स स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीते। टूर्नामेंट में पहला मैच सेंट जोजेफ्स एकेडमी और सेंट मैरी सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें सेंट जोजेफ्स ने 8-2 का स्कोर हासिल कर सेंट मैरी को करारी शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें: देहरादून, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंचीद दून गर्ल्स स्कूल और सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बीच खेले गए मैच में मेजबान द दून गर्ल्स स्कूल ने सोशल बलूनी को 22-2 अंक से हरा एकतरफा जीत हासिल की। इस अवसर द दून गर्ल्स स्कूल के चेयरमैन सीपी डंग, दिनेश असवाल समेत अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 49 सदस्यीय टीम रवाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।