बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठी द्रोणनगरी देहरादून, नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, देखें तस्वीरों में
देहरादून नगर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर श्री बालाजी धाम में हनुमान जी को सोने का चोला पहनाया गया।
By Edited By: Updated: Sat, 16 Apr 2022 11:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : द्रोणनगरी में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बजरंगबली के जयकारों के बीच मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
शनिवार सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। झाझरा स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर श्री बालाजी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
मंदिर समिति के संरक्षक बाबा हठयोगी ने बताया कि हनुमान जी को सोना का चोला पहनाया गया। इसके बाद सुख-समृद्धि के लिए संकट मोचन यज्ञ किया गया। दोपहर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री पृथ्वीनाथ महादेव सेवादल की ओर से हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। शिवाजी धर्मशाला से शोभायात्रा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में शुरू हुई।
जो सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, भंडारी चौक, रामलीला बाजार, धामावाला, पलटन बाजार, बिंदाल चौक, तिलक रोड, बाबू गंज, आढ़त बाजार होते हुए शिवाजी धर्मशाला में संपन्न हुई। शोभायात्रा में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, राजपुर रोड विधायक खजानदास भी शामिल हुए। इस मौके पर संजय गर्ग, आरके सिन्हा, नवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
शहर में निकली दुपहिया वाहन रैली बजरंग दल ने हनुमान जयंती पर शहर में दुपहिया वाहन रैली निकाली। इस दौरान पूरा शहर बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। जूना अखाड़ा के महंत कृष्णा गिरी महाराज के नेतृत्व में लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू नेशनल इंटर कालेज से रैली शुरू हुई।
यहां से सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, पीपल मंडी, कांवली रोड होते हुए रैली का समापन हिंदू नेशनल इंटर कालेज में हुआ। इसके बाद मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रांत पदाधिकारी बजरंग दल के विकास वर्मा, अमित कुमार, नरेन्द्र चौहान, हरीश कोहली, विजय मिश्रा, श्याम शर्मा, आशीष बलूनी आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया छठी महोत्सव पटेलनगर स्थित श्याम सुंदर मंदिर में हनुमान जयंती पर श्री रामचंद्र जी की छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गोपी गोगिया, हेमा मकोल, डाली रानी, रेखा टुटेजा, मिनी जायसवाल ने भजन गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान हनुमान जी को चोला पहनाने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू का भोग लगाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।