Move to Jagran APP

कंटेनर खराब होने से छह घंटे जाम रहा Doon-Delhi Highway, कई किमी तक लगी वाहनों की कतार

Doon-Delhi Highway Blocked दून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में दो अलग-अलग जगह कंटेनर और दो कार खराब होने से हजारों यात्रियों को करीब छह घंटे जाम में फंसना पड़ा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्रेन से जब शाम करीब साढ़े छह बजे कंटेनर व दोनों कार को किनारे कराया तब यातायात खुला जरूर लेकिन रात तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। एक तो जाम उस पर मोबाइल नेटवर्क न आना मुसीबत बना रहा।

By prakash omjoshiEdited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 28 Jul 2024 08:07 AM (IST)
Hero Image
Doon-Delhi Highway Blocked: देहरादून और बिहारीगढ़ के बीच पर्वतीय क्षेत्र मोहंड में संकरे पुल पर खराब हुआ कंटेनर
जागरण संवाददाता, देहरादून। Doon-Delhi Highway Blocked: दून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में शनिवार को दो अलग-अलग जगह कंटेनर और दो कार खराब होने से हजारों यात्रियों को करीब छह घंटे जाम में फंसना पड़ा।

शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सहारनपुर की तरफ से देहरादून आ रहा एक कंटेनर डाट काली मंदिर की सुरंग से पहले संकरे पुल पर खराब हो गया, जिससे पूरा राजमार्ग जाम हो गया।

इसी दौरान मोहंड में भी दो कार खराब हो गई। जिस कारण दोपहर से लेकर शाम तक करीब छह घंटे दोनों ओर कई किमी तक वाहन फंसे रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्रेन से जब शाम करीब साढ़े छह बजे कंटेनर व दोनों कार को किनारे कराया तब यातायात खुला जरूर, लेकिन रात तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।

25 किलोमीटर का रास्ता पर्वतीय क्षेत्र

दून-दिल्ली राजमार्ग पर करीब 25 किलोमीटर का रास्ता पर्वतीय क्षेत्र मोहंड व आशारोड़ी का पड़ता है। इस मार्ग पर एक भी वाहन अगर किसी संकरे मोड़ पर फंस जाए तो राजमार्ग का घंटों जाम होना तय है। वर्तमान में चूंकि, मोहंड में एलीवेटेड रोड का निर्माण भी चल रहा है, ऐसे में कई जगह वाहन अकसर जाम में फंसते रहते हैं।

शनिवार को सप्ताहंत के कारण देहरादून व मसूरी के लिए बाहर से आने वाले सैलानियों की संख्या अधिक होने के कारण मोहंड में यातायात का दबाव वैसे ही अधिक रहता है। ऐसे में यदि राजमार्ग पर कोई वाहन खराब हो जाए तो दोनों ओर कई किमी तक वाहनों की कतारें लग जाती हैं।

पिछले माह भी दो बार इस मार्ग पर ट्रक व बस खराब होने के कारण यह राजमार्ग करीब दस घंटे तक जाम रहा था। इस शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। सहारनपुर की ओर से आ रहा एक कंटेनर मोहंड की चढ़ाई पर मां डाट काली मंदिर की सुरंग से पहले संकरे पुल पर खराब हो गया।

वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण दोनों तरफ कई किमी लंबा जाम लग गया। दून आने वाली और यहां से जाने वाली परिवहन निगम की दर्जनों बसें भी जाम में फंसी रहीं। जाम में फंसने वाले निजी वाहनों की संख्या तो हजारों में थी।

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से लगे जाम में पुलिस ने वाहनों को को एक-एक तरफ करके निकालना शुरू किया, मगर इससे भी राहत नहीं मिली। इस बीच मोहंड में संकरे मार्ग पर दो कार और खराब हो गईं। जिससे यातायात फिर फंस गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून के बीच आना-जाना होगा आसान, एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा; जानिए कब से फर्राटा भरेंगे वाहन

देर शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस ने धीरे-धीरे वाहनों को निकालना शुरू कराया, लेकिन रात करीब आठ बजे तक भी यातायात पूरी तरह सुचारु नहीं हो पाया था। जाम के कारण दोपहर बाद दून से दिल्ली की ओर जा रही बसों और बड़े वाहनों को वाया हरबर्टपुर-सहारनपुर मार्ग से रवाना किया गया। वर्षा के बाद भारी उमस के कारण जाम में फंसे बच्चे और वृद्ध काफी परेशान नजर आए।

कांवड़ के कारण मार्ग परिवर्तन से बढ़ा दबाव

कांवड़ यात्रा के कारण देहरादून-दिल्ली का निर्धारित मार्ग रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-मुरादनगर यातायात के लिए बंद होने के कारण ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन भी वाया देहरादून होकर जा रहे हैं। देहरादून से इन सभी वाहनों को सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से यमुनानगर-करनाल-पानीपत-सोनीपत मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है।

इसके अलावा देहरादून से कुमाऊं परिक्षेत्र के हल्द्वानी, नैनीताल और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ आदि जाने वाली बसों और निजी वाहनों को भी देहरादून से सहारनपुर एक्सप्रेस-वे होकर देवबंद-मुजफ्फरनगर-जानसठ मार्ग से आवागमन कराया जा रहा। ऐसे में दून-सहारनपुर मार्ग पर वाहनों का दबाव इन दिनों सामान्य से पांच गुना अधिक बढ़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून महज ढाई घंटे में, 23KM कम हो जाएगी दूरी; पढ़ें कब खुलेगी एलिवेटेड रोड

पुलिस में समन्वय न होने से हुई परेशानी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस में आपसी समन्वय न होने का खामियाजा यात्रियों व पर्यटकों को भुगतना पड़ा। दरअसल, देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर डाट काली मंदिर की सुरंग तक उत्तराखंड का सीमा क्षेत्र होता है, जबकि सुरंग के दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की सीमा लगती है।

जाम उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र में लगा था, लेकिन वहां की पुलिस समय पर नहीं पहुंची। देहरादून में सीमा क्षेत्र पर क्लेमेनेटाउन थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन दो अलग-अलग जगह पर वाहन खराब होने के कारण देहरादून पुलिस के जाम खुलवाने के प्रयास सफल नहीं हो पाए। दून पुलिस ने सहारनपुर पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप भी लगाया।

निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर चढ़ाए वाहन

घंटों जाम में फंसे कुछ पर्यटकों ने अपने वाहन देहरादून-बिहारीगढ़ के बीच बन रहे नए एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा दिए। निर्माणाधीन होने के कारण यह एक्सप्रेस-वे अभी खुला नहीं है। ऐसे में कई किमी चलकर जब आगे मार्ग बंद मिला तो पर्यटकों को फिर वापस लौटना पड़ा।

बसों से उतरकर पैदल निकले यात्री

दिल्ली व सहारनपुर की ओर से जो बसें देहरादून आ रही थी, उनके यात्री बसों से सामान लेकर उतर गए और पैदल देहरादून की ओर आने लगे। बड़ी संख्या में यात्रियों ने मोहंड से डाट काली मंदिर तक पैदल यात्रा की। यात्रियों की सूचना पर आटो व विक्रम चालक वहां पहुंच गए और मनमाना किराया लेकर यात्रियों को शहर में पहुंचाया।

मोबाइल न चलना भी बना मुसीबत

एक तो घंटों जाम, उस पर मोबाइल नेटवर्क न आना यात्रियों के लिए मुसीबत बना रहा। शहर की सीमा से निकलते ही दून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहब्बेवाला से किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क काम नहीं करता। मोहंड पार करने के बाद बिहारीगढ़ में मोबाइल रेंज आती है। ऐसे में जाम में फंसे यात्री अपने स्वजनों को भी सूचना नहीं दे सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।