Move to Jagran APP

दून ईगल्स एफसी ने जीत दर्ज कर सुपर लीग में किया प्रवेश

75वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में दून ईगल्स एफसी ने जीत दर्ज कर सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा अन्य सात टीमों ने भी सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 21 Dec 2018 12:31 PM (IST)
Hero Image
दून ईगल्स एफसी ने जीत दर्ज कर सुपर लीग में किया प्रवेश
देहरादून, जेएनएन। 75वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में दून ईगल्स एफसी ने जीत दर्ज कर सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा अन्य सात टीमों ने भी सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया।

पवेलियन मैदान में चल रही 75वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में दून ईगल्स एफसी और एक्सोडस एफसी के बीच मुकाबला खेला गया। दून ईगल्स के सिद्धार्थ ने 17वें मिनट में गोल दागकर 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद सोनू नेगी ने 24वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 2-0 किया। एक्सोडस के केवी ने 29वें मिनट में गोल दागकर वापसी कराई।

इसके बाद दून ईगल्स के रोहित ने 45वें मिनट में और 52वें मिनट में सिद्धार्थ ने गोल कर स्कोर को 4-1 कर दिया। इसके बाद एक्सोडस एफसी के हेमा ने 53वें व 57वें मिनट में एक-एक गोल किया। दून ईगल्स ने 4-3 से मुकाबले को जीतकर सुपर लीग में प्रवेश किया। 

इसके अलावा एफसी दून, अधोईवाला एफसी, उत्तराखंड पुलिस एफसी, अक्रांता एफसी, गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी, विल्स यूथ एफसी व जिप्सी यंग एफसी ने भी सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है।

कर्नाटक ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता

33वीं अखिल भारतीय डाक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में कर्नाटक ने हिमाचल प्रदेश को 3-0 से हराकर खिताब कब्जाया। वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की टीम रही।

ओएनजीसी सभागार में चल रही 33वीं अखिल भारतीय डाक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिताबी मुकाबला कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें कर्नाटक ने हिमाचल को 3-0 से हराकर खिताब जीता। तीसरे स्थान के लिए आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें पश्चिम बंगाल ने आंध्र प्रदेश को 3-0 से हराया। 

समापन पर मुख्यअतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी हरीश मोहन बंगारी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट अटैकर आंध्र प्रदेश के एल दिव्या शाही, बेस्ट सैटर अवार्ड कर्नाटक के विनायक, बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट हिमाचल के रमन को चुना गया। 

इस दौरान सहायक पोस्ट मास्टर अनसूया प्रसाद, जेएस बिष्ट, जीडी आर्य, जेपी सेमवाल, आरके बिनवाल, सूरज नेगी, दीपक शर्मा, टीएस गुंसाई समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सीनियर वूमेंस वन-डे लीग में अरुणाचल को हराकर उत्तराखंड क्वार्टर फाइनल में

यह भी पढ़ें: लिटिल स्टार और बलूनी पैंथर्स ने जीते क्रिकेट के मुकाबले

यह भी पढ़ें: सुपर नोवा और नरेंद्र एकेडमी ने जीते क्रिकेट के मुकाबले

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।