दून अस्पताल का दवा स्टोर मेडिकल कॉलेज में होगा शिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर
दून अस्पताल का औषधि स्टोर चिकित्सालय से देहरा खास स्थित मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में दवा के लिए सब सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
By Edited By: Updated: Tue, 22 Oct 2019 02:26 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून अस्पताल का औषधि स्टोर चिकित्सालय से देहरा खास स्थित मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि यह केंद्रीयकृत व्यवस्था होगी। प्रत्येक सप्ताह ऑर्डर के मुताबिक दवा अस्पताल को भेजी जाएगी। अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में दवा के लिए सब सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
दून अस्पताल व दून महिला अस्पताल को चार साल पहले मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीट हैं। इसके मुताबिक पहले साल 300 बेड के अस्पताल के साथ शुरुआत की गई। पर अब पांचवें सत्र के लिए 650 बेड की जरूरत है। कुछ दिन पहले एमसीआइ ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। इसमें उसने बेड की कमी भी इंगित की थी। अस्पताल में बेड संख्या बढ़ानी है, लेकिन विस्तार की गुंजाइश ना के बराबर है।अस्पताल परिसर में जगह उस मुताबिक कम पड़ रही है। ऐसे में अधिकारी अब अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। एक पहल के तौर पर औषधि स्टोर अस्पताल से देहरा खास स्थित मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। भीतरखाने इसे लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। फार्मेसिस्ट संवर्ग का कहना है कि इससे व्यवहारिक दिक्कत पेश आएगी। दून अस्पताल व मेडिकल कॉलेज परिसर में अच्छा खासा फासला है। ऐसे में वहां से यहां दवा लाने का एक काम बढ़ जाएगा। जिसमें बेवजह का वक्त व मानव शक्ति जाया होगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द ही बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, पढ़िए पूरी खबरअलग बनेगा मेडिकल कॉलेज का अस्पताल
दून अस्पताल में विस्तार की ज्यादा गुंजाइश नहीं बची है। जबकि मेडिकल कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए अस्पताल में 750 बेड का अस्पताल चाहिए। ऐसे में राज्य सरकार अब एक नया अस्पताल बनाने पर विचार कर रही है। मंडी परिसर में स्थापित होने वाला यह एक संयुक्त परिसर होगा। जहां मेडिकल यूनिवर्सिटी का कैंपस, अस्पताल, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय और मेडिकल, पैरामेडिकल व नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर होंगे। यानी चिकित्सा शिक्षा से जुड़ी सभी प्रमुख इकाइयां एक जगह होंगीं। इस विषय पर तमाम हितधारकों की एक बैठक भी आयोजित की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: पौड़ी और रुद्रप्रयाग में 54 डॉक्टरों की सेवाएं होंगी समाप्त, जानिए वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।