Move to Jagran APP

इस अस्पताल में डॉक्टरों की सुस्ती तोड़ने को खुद उतरे प्राचार्य, किया ऑपरेशन

कोरोना का प्रसार कम होने के साथ ही अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी अब सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। ओपीडी आइपीडी के बाद अब अस्पताल में ऑपरेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। पर कुछ चिकित्सकों की सुस्ती अभी भी नहीं टूट रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 02:24 PM (IST)
Hero Image
इस अस्पताल में डॉक्टरों की सुस्ती तोड़ने को खुद उतरे प्राचार्य, किया ऑपरेशन।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना का प्रसार कम होने के साथ ही अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी अब सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। ओपीडी, आइपीडी के बाद अब अस्पताल में ऑपरेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। पर कुछ चिकित्सकों की सुस्ती अभी भी नहीं टूट रही है। वह अब भी मरीज भर्ती करने या ऑपरेशन से हिचकिचा रहे हैं। ऐसे में सोमवार को खुद प्राचार्य ने कमान संभाली। उन्होंने खुद ऑपरेशन किया। 

अस्पताल में 11 माह बाद ऑपरेशन शुरू हुए हैं, लेकिन पहले दिन एक ही ऑपरेशन, एक वृद्ध महिला की सामान्य सर्जरी की गई। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने यह ऑपरेशन किया। इसके पीछे कई चिकित्सकों के अभी ऑपरेशन से कतराने, मरीजों के भी कम आने की वजह बताई गई है।

प्राचार्य ने ही तीन दिन पहले अस्पताल में कोरोना के मरीज कम हो जाने के बाद यह फैसला लिया था। अब पहले दिन एक ही ऑपरेशन पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है। प्राचार्य ने कहा कि सामान्य मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं, जिन्हेंं पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है। ओटी को भी कई बार सैनिटाइज किया जा रहा है।

वहीं, ऑपरेशन से पहले हर मरीज की कोरोना जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आंखों के ऑपरेशन के लिए मरीजों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। विभाग के चिकित्सकों की ओर से अगले सोमवार की तारीख मरीजों को दी जा रही है। उन्हें कहा गया है कि तब तक वह अपनी जांच करा लें।  

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus News Update: कोरोना के घटते आंकड़े अब दे रही सुकून, लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा शून्य

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।