Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दून रेलवे स्टेशन पर तीन महीने बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन

दस नंवबर से सात फरवरी 2020 तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 09 Nov 2019 08:08 PM (IST)
Hero Image
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दून रेलवे स्टेशन पर तीन महीने बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन
देहरादून, जेएनएन। यात्रीगण ध्यान दें, दस नंवबर से सात फरवरी 2020 तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर देहरादून यार्ड रिमॉडलिंग कार्य रविवार से शुरू हो रहा है, जिसके चलते 90 दिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नॉर्दन रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें हर्रावाला, हरिद्वार और नजीबाबाद स्टेशनों से संचालित होंगी।

नॉर्दन रेलवे ने हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर देहरादून यार्ड रिमॉडलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो दस नवंबर 2019 से शुरू होकर सात फरवरी 2020 तक चलेगा। इन तीन महीनों में देहरादून से चलने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी। जबकि कुछ ट्रेनें हर्रावाला, हरिद्वार, नजीबाबाद और अलीगढ़ स्टेशनों से आवाजाही करेंगी। देहरादून से प्रतिदिन ग्यारह ट्रेने आती-जाती हैं। इसके अलावा दस ट्रेनें अलग-अलग दिन आती-जाती है, जिनमें करीब पांच से छह हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। अब ट्रेनों के रद रहने से देहरादून से अपनी यात्रा तय करने वाले या अन्य स्टेशनों से देहरादून पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

खासकर देहरादून से वाराणसी, अमृतसर, दिल्ली, ओखा, उज्जैन, बांद्रा और मदुरई से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह रद कर दी हैं। वहीं, तीन महीने तक दून स्टेशन के बंद रहने से हवाई यात्रा पर भी दवाब बढ़ने के आसार हैं। देहरादून स्टेशन डायरेक्टर गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉर्दन रेलवे ने स्वीकृति दे दी है। इस दौरान 90 दिन तक देहरादून से ट्रेनों का आना-जाना बाधित रहेगा, इसमें कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद हैं, जबकि कुछ ट्रेनें अन्य स्टेशनों से चलेंगी।

रविवार को चलेगी जन शताब्दी और ओखा एक्सप्रेस

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रविवार से 90 दिन के लिए दून स्टेशन बंद होने जा रहा है, लेकिन रविवार की सुबह 12056 देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस और 19566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर जाएगी। स्टेशन डायरेक्टर गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि जन शताब्दी और ओखा एक्सप्रेस के जाने के बाद दून स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नंदादेवी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस री-शेड्यूल, पढ़िए पूरी खबर

ये ट्रेनें दूसरे स्टेशन से चलेंगी

- ट्रेन नाम, स्टेशन, कब से कब तक

- देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस, हर्रावाला, दस नवंबर से 24 दिसंबर

- देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, हर्रावाला, दस नवंबर से 24 दिसंबर

- देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, हरिद्वार, दस नवंबर 2019 से सात फरवरी 2020

- देहरादून-कोटा, हरिद्वार, दस नवंबर से सात फरवरी

- देहरादून-नई दिल्ली, हरिद्वार, दस नवंबर से सात फरवरी

- देहरादून-हावड़ा उपासना, हरिद्वार, 13 नवंबर से पांच फरवरी

- देहरादून-गोरखपुर, नजीबाबाद, 12 नवंबर से छह फरवरी

- देहरादून-मुजफ्फरपुर, नजीबाबाद, 16 नवंबर से एक फरवरी

- देहरादून-इलाहाबाद लिंक, अलीगढ़, दस नवंबर से नौ फरवरी

यह भी पढ़ें: राप्तीगंगा से नजीबाबाद और योगा एक्सप्रेस मेरठ से चलेगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।