Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के लिए तैयार दून स्पो‌र्ट्स क्लब

राजीव गाधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट से इतर अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं जुटाई गई हैं।

By Edited By: Updated: Sat, 18 Aug 2018 11:24 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के लिए तैयार दून स्पो‌र्ट्स क्लब
देहरादून, [जेएनएन]: राजीव गाधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट से इतर अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं जुटाई गई हैं। क्लब में न सिर्फ खेल, बल्कि मनोरंजन और विशेष समारोह का आयोजन भी हो सकेगा। तीन माह के अंदर क्लब का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

इसके लिए क्लब की सदस्यता लेनी होगी। यह सभी सुविधाएं स्टेडियम के साउथ ब्लॉक में जुटाई गई हैं। क्लब में अधिकतम तीन हजार मेंबर शामिल किए जाएंगे। इसके लिए स्टेडियम की वेवसाइट पर स्टेडियम से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं। 

रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में देहरादून इंटीग्रेटेड एरीना लिमिटेड (डायल) के निदेशक अजय पाडे ने बताया कि स्टेडियम के संचालन की जिम्मेदारी लेने के साथ आइएल एंड एफएस ने यहा क्रिकेट के अलावा अन्य खेल गतिविधियों के संचालन का भी बीड़ा उठाया है। 

इसी मकसद के साथ देहरादून इंटीग्रेटेड एरीना लिमिटेड, जो कि आइएल एंड एफएस की सहायक कंपनी है स्थापित की गई है। क्लब में बॉलिंग, स्क्वैश, टेबल टेनिस, बिलिय‌र्ड्स, जिम, योग आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रथम तल पर स्वीमिंग, रेस्टोरेंट और समारोह के लिए हॉल बनाए गए हैं। क्लब के लिए दो तरह से मेंबरशिप शुरू की गई है।

प्लेटिनम मेंबरशिप पाच लाख रुपये में 25 साल के लिए होगी। गोल्ड मेंबरशिप तीन वर्ष के लिए होगी, इसके लिए डेढ़ लाख रुपये खर्च करने होंगे। उन्होंने बताया कि खेल गतिविधिया शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही यहा स्पो‌र्ट्स ऐकेडमी भी शुरू की जाएगी। साथ ही उभरते हुए खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देकर प्रमोट करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान डायल के निदेशक के. शशिधर, महाप्रबंधक विपिन आहलूवालिया, प्रबंधक शैलेंद्र गैरोला आदि मौजूद रहे। 

घरेलू क्रिकेट के लिए भी तैयारी 

डायल के निदेशक अजय पांडे ने बताया कि अफगानिस्तान ने स्टेडियम को कम से कम तीन साल के लिए होमग्राउंड बनाया है। उत्तराखंड में कंसेंसस कमेटी बनने के बाद यहा बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट के मुकाबले होने हैं। इसके लिए बोर्ड से वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि आइपीएल के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी से बातचीत चल रही है, जल्द ही कुछ निर्णय किया जाएगा। 

कनाडा की कंपनी करेगी आइस स्केटिंग रिंक का निरीक्षण 

डायल के निदेशक अजय पांडे ने बताया कि स्टेडियम के बाद हमारा लक्ष्य आइस स्केटिंग रिंक के संचालन का है। लंबे समय से बंद पड़े रिंक की मशीनों को दुरुस्त करने के लिए विदेशी विशेषज्ञों से बातचीत चल रही है। अगले सात-आठ माह में इसका संचालन शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि कनाडा की कंपनी जल्द ही आइस स्केटिंग रिंक का निरीक्षण करने आएगी। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बने स्वीमिंग पूल को भी सुचारू किया जाएगा। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर की खुलेगी ऐकेडमी 

दून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट ऐकेडमी खुलने जा रही है। इसके लिए स्टेडियम संचालक कंपनी विदेशी कोचों को कोचिंग देने के लिए हायर करेंगे। अजय पांडे ने बताया कि उन्होंने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। जल्द ही राज्य के खिलाड़ी उच्च स्तर का प्रशिक्षण अपने राज्य में ही ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: डॉ. धर्मेंद्र भट्ट एशियन गेम्स में निभाएंगे पर्यवेक्षक की भूमिका

यह भी पढ़ें: जयंतिका, दिव्यांशी और सोहेल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे

यह भी पढ़ें: डीएवी और एपीएस ने जीते इंडोर कबड्डी के मुकाबले

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।