लीग में दून टाइगर्स और बारु रेड ने जीते अपने मुकाबले
72वीं जिला क्रिकेट लीग में दून टाइगर्स ने राम राज क्रिकेट एकेडमी को 158 रनों और बारु रेड ने राव क्रिकेट एकेडमी को छह रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
By Edited By: Updated: Sat, 09 Feb 2019 11:28 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। 72वीं जिला क्रिकेट लीग में दून टाइगर्स ने राम राज क्रिकेट एकेडमी को 158 रनों और बारु रेड ने राव क्रिकेट एकेडमी को छह रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
जिला क्रिकेट संघ, देहरादून की ओर से चल रही 72वीं जिला क्रिकेट लीग में दिन का पहला मुकाबला रेंजर्स मैदान में दून टाइगर्स और राम राज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। दून टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी दून टाइगर्स ने निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। शुभम भंडारी ने सर्वाधिक 72, सिद्धार्थ थपलियाल ने 35 व कुणाल वीर सिंह ने 26 रन बनाए।
राम राज के लिए राहुल रावत ने तीन, राजेश रावत व सुमित नेगी दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राम राज क्रिकेट एकेडमी की टीम 43 रनों पर सिमट गई। अखिल सैनी ने सर्वाधिक 11 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी दहाई का अंक तक नहीं छू सके। दून टाइगर्स ने 158 रनों से मुकाबले को जीत लिया। दून टाइगर्स के लिए रजत परमार ने चार व अमन दास ने तीन विकेट चटकाए।
इसके बाद महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में दूसरा मुकाबला राव क्रिकेट एकेडमी और बारु रेड के बीच खेला गया। बारु रेड ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 119 रन बनाए। अतुल बुटोला ने 27, दीगर नेगी ने 25 व कुशाग्र ने 23 रनों की पारी खेली। राव एकेडमी के लिए ऋषभ ने तीन, प्रियांशु व आयुष ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राव क्रिकेट ऐकेडमी की टीम निर्धारित 22 ओवर में सात विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी। टीम के लिए अभिषेक रोशन ने नाबाद 67 व प्रियांशु ने 19 रनों का योगदान दिया। बारु रेड ने मुकाबले को छह रनों से जीत लिया।
ऑल स्टार सेमीफाइनल मेंस्वर्गीय वीसी जैन अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑल स्टार ने दून क्रिकेट एकेडमी को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दून क्रिकेट एकेडमी में दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑल स्टार और दून क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
ऑल स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में124 रन बनाए। सचिन ने 22 व आकाश ने 19 रनों का योगदान दिया। दून स्टार के लिए अंकित राणा ने चार व अनिकेत ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून क्रिकेट ऐकेडमी की टीम 23.2 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। निखिल ने 17 व राज ने 16 रनों का योगदान दिया।यह भी पढ़ें: लीग में एसएसबी की सात विकेट से जीत, दूसरे मैच में बारिश का खलल
यह भी पढ़ें: अपने इस होम ग्राउंड में खेलने को अफगानिस्तान की टीम 10 को पहुंचेगी दून
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।