दून वैली और ठाकुरपुर एफसी अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे Dehradun News
52वें अमर शहीद खड़क बहादुर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में दून वैली और ठाकुरपुर एफसी ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 10 Jan 2020 11:37 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। 52वें अमर शहीद खड़क बहादुर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में दून वैली और ठाकुरपुर एफसी ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम के मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। दून वैली और कैंट ब्ल्यू के बीच खेले गए पहले मुकाबले में दोनों टीमें शुरूआती दौर से ही एक दूसरे पर हावी होते दिखीं। दून वैली के शशांक ने पांचवे व छठे मिनट में लगातार गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद सिद्धांत ने 11वें, आशुतोष ने 18वें और शशांक ने 38वें मिनट में गोल दागकर टीम को 5-0 से एकतरफा जीत दिलाई। वहीं, दूसरा क्वार्टर फाइनल ठाकुरपुर एफसी और चंद्रमणि के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। परिणाम के लिए टाइब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें ठाकुरपुर एफसी ने 6-5 से मुकाबला अपने नाम किया। ठाकुरपुर एफसी के लिए रंजन, मयूर, मोनीष, अतुल, नीतिश ने गोल दागे।
कबड्डी में खांकर क्लब ने मारी बाजीजिला खेल विभाग नरेंद्रनगर की ओर से आयोजित जिला स्तरीय अनुसूचित जाति बालक-बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन बालक व बालिका वर्ग में खांकर क्लब खाड़ी ने बाजी मारी।
पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बालिका वर्ग में स्टेडियम रेड और खांकर क्लब के बीच खेला गया। एक तरफा मुकाबले में खांकर क्लब ने 23-3 स्टेडियम रेड को पराजित किया। दूसरा मुकाबला बालक वर्ग में खांकर क्लब खाड़ी और स्टेडियम रेड मुनिकीरेती के बीच हुआ। मुकाबले में खांकर ने 22-19 से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें: अजबपुर एफसी और ठाकुरपुर एफसी ने जीते अपने मुकाबले Dehradun Newsइससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका मुनिकीरेती सभासद सुभाष चौहान ने किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार, दीपक रावत, अक्षय, रविंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, अमित नौटियाल, हेमंत भारतीय आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: फुटबॉल में हरिद्वार एफसी ने बिलियर्ड को 4-2 से हराया Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।