दून वैली ने विल्स यूथ को हराकर जीता फुटबाल का खिताब
50वें खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में दून वैली फुटबाल क्लब ने विल्सयूथ को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
देहरादून, [जेएनएन]: दून वैली फुटबाल क्लब ने 50वें खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की। वहीं, दून वैली के विपुल को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब से नवाजा गया।
नेहरूग्राम कंबाइंड क्लब की ओर से एसजीआरआर इंटर कॉलेज, नेहरूग्राम में टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मैच दून वैली और विल्सयूथ के बीच खेला गया।
मैच के शुरुआत से ही दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ के 18वें मिनट में दून वैली के फॉरवर्ड विपुल को शानदार मूव मिला जिसे उन्होंने गोल में तब्दील करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद विल्सयूथ के खिलाडिय़ों को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वे इन मौकों को भुनाने में कामयाब नही हो पाए।
निर्धारित समय तक विल्सयूथ की टीम खाता खोलने में भी असफल रही और दून वैली ने 1-0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया। विल्स यूथ के कुणाल बेस्ट प्लेयर रहे जबकि खुखरी इलेवन को फेयर प्ले ट्रॉफी का खिताब दिया गया।
समापन पर मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बीबी आले, उपाध्यक्ष भूपेंद्र क्षेत्री, सचिव पारस थापा, मनोज खड़का, जेएम शाही, विजय खत्री, सुमन, रमेश थापा, सुरेंद्र शाही, कुलदीप थापा, एसबी आले, विमल खत्री, अरविंद थापा, राम थापा, डीसी गुरुंग, अभिरुचि गुरुंग, हरदीप सिंह लक्की आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: दून राइडर्स और आइटीएम ने क्रिकेट के लीग मैच जीते
यह भी पढ़ें: पछवादून और एफसी दून फुटबाल के फाइनल में पहुंचे
यह भी पढ़ें: रणजी क्रिकेटर कुणाल के दम पर एसीए की क्रिकेट में शानदार जीत