Move to Jagran APP

उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, दून-हरिद्वार-दिल्ली तक दौड़ेगी तेजस ट्रेन

दिल्ली से हरिद्वार होते हुए देहरादून तक तेजस ट्रेन दौड़ने वाली है। मुख्यमंत्री रावत से शुक्रवार को नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह भरोसा दिलाया।

By Edited By: Updated: Sat, 22 Feb 2020 07:01 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, दून-हरिद्वार-दिल्ली तक दौड़ेगी तेजस ट्रेन
देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड के लिए खुशखबरी है। दिल्ली से हरिद्वार होते हुए देहरादून तक तेजस ट्रेन दौड़ने वाली है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना हकीकत बनने जा रही है। अगले ढाई साल में श्रीनगर तक रेल पहुंचा दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में रेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य की रेल परियोजनाओं के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर उन्होंने दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस ट्रेन शुरू करने की सैद्धांतिक सहमति जता दी। उन्होंने कहा कि पाथ-वे उपलब्ध होते ही इसे शुरू किया जाएगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजनाओं में इनोवेटिव काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि 126 किमी लंबी उक्त रेलवे लाइन के अंतर्गत वन भूमि को गैर वन भूमि में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। 167 निजी राजस्व भूमि का अधिग्रहण किया गया है। परियोजना के लिए जियो टेक्नीकल इन्वेस्टिगेशन पूरा हो चुका है। एक रोड अंडर ब्रिज और एक रोड ओवर ब्रिज तैयार किया गया है। इन्हें नियमित यातायात के लिए खोला गया है।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना बनने के बाद से क्षेत्र में रेल यातायात में वृद्धि होगी। इसके मद्देनजर उन्होंने हरिद्वार-रायवाला या हरिद्वार-देहरादून के बीच रेल लाइन दोहरीकरण और पुराने ऋषिकेश में भारी माल लादने-उतारने और कंटेनरों से लदे रेल वैगनों के रुकने के लिए रेल कंटेनर डिपो स्थापित करने की जरूरत बताई।

दो मार्च को दून-मदुरई एक्सप्रेस रद 
दून से मदुरई जाने वाली दून-मदुरई सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो मार्च को रद रहेगी। वहीं छह मार्च को ट्रेन का रूट डायवर्ट रहेगा। जबकि 26 फरवरी को मदुरई से चलने वाली ट्रेन भी रद रहेगी। इन दिनों ट्रेन में आरक्षण कराने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। 
स्टेशन अधीक्षक (ऑपरेशन) सीताराम शंकर ने बताया कि दून-मदुरई ट्रेन का संचालन सप्ताह में सोमवार व शुक्रवार को होता है। बताया कि ट्रेन दो मार्च को रद रहेगी। वहीं, छह मार्च को दून से मदुरई जाने वाले ट्रेन टपरी, शामली होते हुए जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को मदुरई से दून आने वाले ट्रेन रद रहेगी। बताया कि ट्रेन को इसके रूट के स्टेशनों पर चल रहे मरम्मत के काम की वजह से कैंसिल किया गया है। 
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।