फिल्म बधाई हो के संवाद लिखने वाले दून के अक्षत को मिला फिल्म फेयर अवार्ड
नैनीताल में जन्में और मूलरूप से पौड़ी के टंडोली गांव निवासी अक्षत घिल्डियाल को फिल्म बधाई हो के संवाद लेखन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला है।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 26 Mar 2019 09:13 AM (IST)
देहरादून, हिमांशु जोशी। नैनीताल में जन्में और मूलरूप से पौड़ी के टंडोली गांव निवासी अक्षत घिल्डियाल को फिल्म 'बधाई हो' के संवाद लेखन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला है। बधाई हो अक्षत की पहली फिल्म है। इस फिल्म की स्टोरी भी उन्होंने शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर लिखी है। अक्षत का परिवार इन दिनों देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है।
फिल्म फेयर अवार्ड मिलने के बाद उत्साहित अक्षत ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि पहली ही फिल्म के लिए अवार्ड मिलना, इससे ज्यादा खास क्या हो सकता है। अवार्ड मिलने के बाद उम्मीदों के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि वह कहानियों पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही दर्शकों के बीच नई कहानियों के साथ आऊंगा। अक्षत ने बताया कि उनका परिवार इन दिनों देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है। पिता सतीश चंद्र घिल्डियाल बरेली विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त हैं।
इसलिए मेरठ, लखनऊ में काफी रहने को मिला। कुछ समय दिल्ली भी रहा। इसलिए फिल्म बधाई हो भी मेरठ के मूल निवासी दिल्ली में रहने वाले परिवार की कहानी है।
बेस्ट स्टोरी के लिए भी नॉमिनेट थी बधाई हो
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी के लिए भी अक्षत और शांतनु का नाम नॉमिनेट था, लेकिन कुछ विवाद के चलते अक्षत और शांतनु ने अपना नाम वापस ले लिया। अक्षत कहते हैं कि राइटर ज्योति कपूर का दावा था कि फिल्म के प्लाट का आइडिया सबसे पहले उनके दिमाग में आया था। इसलिए उन्होंने सोचा कि ऐसे व्यक्ति के साथ अवार्ड शेयर करने के बजाय उसे खोना बेहतर होगा, जिसने कहानी नहीं लिखी है।
दून की स्वाति की फिल्म भी हुई थी अवार्ड के लिए नॉमिनेट दून निवासी अभिनेत्री स्वाति सेमवाल की शॉर्ट फिल्म 'किरदार' भी फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म के निर्देशन के अलावा कहानी भी स्वाति ने ही लिखी थी। हालांकि फिल्म यह अवार्ड नहीं जीत पाई।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलरयह भी पढ़ें: अभिनेत्री चित्राशी बोलीं, एक्टर नहीं अब फिल्म की स्क्रिप्ट होती है बॉस
यह भी पढ़ें: इस अभिनेता की मां और बहन ने किया बर्फ का दीदार, होटल में तले पकौड़े
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।