Move to Jagran APP

अनलॉक 1.0 में दून ने किया लॉकडाउन का पालन, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

दो दिन की बंदी के पहले ही दिन सड़कों पर सन्नाटे की भी स्थिति रही। जनता के इस सहयोग व समझदारी को देखते हुए प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

By Edited By: Updated: Sun, 07 Jun 2020 02:15 PM (IST)
Hero Image
अनलॉक 1.0 में दून ने किया लॉकडाउन का पालन, अधिकारियों ने ली राहत की सांस
देहरादून, जेएनएन। अनलॉक 1.0 में जब बाजार की छूट का दायरा बढ़ाया जा रहा है, तब देहरादून में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सप्ताह में दो दिन बाजार व तमाम प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि पिछले लॉकडाउन के विभिन्न चरणों की सख्ती में जो लोग मनमानी करने पर उतारू थे, उनमें अप्रत्याशित कमी आई है। दो दिन की बंदी के पहले ही दिन सड़कों पर सन्नाटे की भी स्थिति रही। जनता के इस सहयोग व समझदारी को देखते हुए प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

अनलॉक 1.0 में की गई बंदी को लेकर अधिकारी सशंकित थे। इसी वजह से हर चेकपोस्ट पर पर्याप्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। हालांकि, दिन चढ़ने के बाद भी सड़क पर निकलने वालों की संख्या ना के बराबर रही। इस बंदी से कुछ आवश्यक सेवा से जुड़े कार्मिकों, उद्योग प्रतिष्ठानों, फल-सब्जियों की दुकानें, मीट की दुकानें, टिफिन सेवा, डेयरी प्रतिष्ठान, पेट्रोल/डीजल पंप व मेडिकल स्टोर को ही इससे छूट थी। लिहाजा, इसी के अनुरूप सड़क पर लोगों की संख्या दिखी। कोरोना लेकर इस दफा पुलिस को खास सख्ती नहीं दिखानी पड़ी और इससे प्रशासन को भी उम्मीद जगी है कि लोग अब कोरोना के खतरे को लेकर एहतियात बरतने लगे हैं।

बोले डीएम साहब 

डॉ. आशीष श्रीवास्तव (जिलाधिकारी, देहरादून) का कहना है कि पूर्ण लॉकडाउन में लोगों ने अभूतपूर्व सहयोग दिखाया है। कोरोना से सरकार तभी जंग जीत सकती है, जब लोग भी दिशा-निर्देशों का समुचित पालन करें। लोग जितना अधिक नियमों का पालन करेंगे, कोरोना से उतनी जल्दी जंग जीती जा सकती है। उम्मीद है कि हर शनिवार व रविवार को लोग इसी तरह सहयोग करेंगे। 

यह भी पढ़ें: Unlock-01: आठ जून से खुलेंगे नगर निगम के हाउस टैक्स के काउंटर Dehradun News

सोमवार से खोले जाएंगे धर्मस्थल, परिसर को किया जा रहा है सैनिटाइज

धार्मिक स्थल खुलने को लेकर दून में तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। रविवार को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च परिसर को सैनिटाइज करने समेत दूसरी तैयारियों में समितिया भी जुट गई हैं। उन्हें अब सरकार की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन का इंतजार है।  कोराना संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए मंदिर समितियों ने शारीरिक दूरी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रवेश देने, प्रतिमा को न छूने, प्रसाद व दान की मनाही का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: Unlock-1: उत्तराखंड में आठ जून के बाद चारधाम यात्रा को सरकार तैयार, केंद्र की अगली गाइडलाइन का इंतजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।