Move to Jagran APP

डबल इंजन है भाजपा की ढाल भी और तलवार भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड और नई केदारपुरी उत्तराखंड में भाजपा के मिशन 2019 में अहम भूमिका निभाएंगे।

By Edited By: Updated: Sun, 03 Feb 2019 08:44 PM (IST)
Hero Image
डबल इंजन है भाजपा की ढाल भी और तलवार भी
देहरादून, रविंद्र बड़थ्वाल। चार धामों तक पहुंचने के लिए ऑलवेदर रोड और नई केदारपुरी यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड में भाजपा के मिशन-2019 में अहम भूमिका निभाएंगे। केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी अब लोकसभा चुनाव में इन योजनाओं के बूते न सिर्फ मतदाताओं के दिलों में दस्तक देने की तैयारी में है, बल्कि डबल इंजन का दम दिखाकर कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भर रही है। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले उत्तराखंड में त्रिशक्ति सम्मेलन में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिस शिद्दत से जिक्र किया, उससे ये भी साफ है कि ये योजनाएं डबल इंजन के लिए मजबूत ढाल का काम करेगी ही, साथ में इसे तलवार के रूप में विपक्ष यानी कांग्रेस की पिछली सरकारों के खिलाफ जोरदार इस्तेमाल किया जाएगा। 

आपदा से तबाह केदारनाथ धाम को नया रूप देकर नई केदारपुरी विकसित करने की योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को जोड़ते रहे हैं। बाबा केदारनाथ से मोदी का ये भावनात्मक लगाव अब उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ा सियासी हथियार बनने जा रहा है। पार्टी इसके बूते मतदाताओं से भावनात्मक रिश्ता मजबूत करने की कोशिश में है, साथ में कार्यकर्ताओं को भी पुरजोर लामबंद किया जाएगा। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश में कार्यकर्ताओं के बीच ऑलवेदर रोड और केदारनाथ धाम का विशेष रूप से उल्लेख किया। शाह ने जिस अंदाज में इन मुद्दों को छुआ, उससे पार्टी का संदेश भी साफ हो गया है। पार्टी इस मुद्दे को डबल इंजन को लेकर विपक्ष के आरोपों के लिए मजबूत ढाल के तौर पर इस्तेमाल करेगी। साथ में ऑलवेदर रोड और नई केदारपुरी को विकास को लेकर राज्य के लोगों की वर्षों से बरकरार चाहत के रूप में पेशकर केंद्र और राज्य की पिछली कांग्रेस सरकारों को निशाने पर लिया जाएगा। 

शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ऑलवेदर रोड की सौगात भाजपा सरकार ने दी है। चार धाम यात्रा में अब मौसम बाधक नहीं बन सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल के बाद केदारनाथ धाम बदला नजर आएगा। श्रद्धा और शांति के लिए केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को बदली हुई केदारपुरी दिखाई देगी। गौरतलब है कि शाह राज्य में अपने पिछले दौरे में राज्य सरकार को केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर सख्ती से अमल करने की हिदायत दी थी। 

शाह ने उत्तराखंड की सैनिक बहुल स्थिति का भी बखूबी ख्याल रखा। उन्होंने वन रैंक और वन पेंशन का जिक्र किया तो अंतरिम बजट में सेना के लिए तीन लाख करोड़ से ज्यादा बजट रखे जाने पर भी कार्यकर्ताओं का ध्यान खींचा।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के भाजपा कार्यकर्ता अमर सिंह ने 18 किमी बर्फ में चलकर दिखाया समर्पण

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार को काम के पूरे नंबर दे गए अमित शाह

यह भी पढ़ें: अमि‍त शाह बोले, जल्‍द बनाएंगे राम मंदिर, कांग्रेस अपना स्टैंड बताए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।