कालसी में खाई में गिरा लोडर, चालक झाड़ियों में फंसा
धोइरा रोड पर लोडर खाई में जा गिरा। इस दौरान चालक ने छलांग लगाई तो वह खाई में झाड़ियों में उलझ गया। बाद में पुलिस ने उसे बाहर निकाल।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 03 Apr 2019 04:19 PM (IST)
साहिया(देहरादून), जेएनएन। थाना कालसी अंतर्गत धोइरा रोड पर लोडर खाई में जा गिरा। इस दौरान चालक ने छलांग लगाई तो वह खाई में झाड़ियों में उलझ गया। सूचना मिलने पर कालसी थाने की पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला और पीएचसी कालसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुरेंद्र खन्ना पुत्र गंगाराम खन्ना निवासी कोटा तपलाड़ तहसील चकराता मंगलवार को कालसी गेट से सीमेंट लेकर लोडर से धोइरा गांव जा रहा था, जैसे ही वह धोइरा रोड पर पहुंचा कि अचानक लोडर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। लोडर खाई में गिरते समय सुरेंद्र ने बाहर की ओर छलांग लगाई, लेकिन वह झाड़ियों में जा फंसा। दोपहर करीब दो बजे हुए हादसे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में थाने की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस टीम ने खाई में पड़ा लोडर देखा और उसके आसपास ही चालक को तलाश किया। सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सुरेंद्र को खाई से निकाला।
यह भी पढ़ें: हाईवे पर रपटी बाइक, ट्रक के नीचे आने से भाई-बहन की मौतयह भी पढ़ें: घूमने निकले बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।