सुनवाई के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी तय, परिसर के लिए तैयार ट्रैफिक प्लान भी लागू
केसों की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव ने न्यायिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी रोटेशन में तय की है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 29 May 2020 10:09 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। आज से केसों की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव ने न्यायिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी रोटेशन में तय की है। इसके साथ ही जिला जज के आदेशानुसार अदालत परिसर के लिए तैयार यातायात प्लान भी प्रभावी हो गया है।
देहरादून न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तृतीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रेट और चतुर्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। वहीं, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चतुर्थ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह ऋषिकेश के लिए सोमवार व शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन, एसीजेएम ऋषिकेश, मंगलवार और गुरुवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश और बुधवार व शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
विकासनगर में सोमवार और शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन, एसीजेएम विकासनगर, मंगलवार व गुरुवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन, जबकि बुधवार व शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। दूसरी ओर, चकराता व डोईवाला न्यायालयों में प्रस्तुत आवश्यक प्रार्थनापत्र का निस्तारण न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक कार्य दिवस पर किया जाएगा।
यह रहेगा ट्रैफिक रूट
जिला जज के आदेशानुसार अदालत परिसर के लिए तैयार यातायात प्लान आज से प्रभावी होगा। यहां दुपहिया वाहन व केवल सरकारी चौपहिया वाहन ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से चंदर नगर कट की ओर जाएंगे। चंदर नगर कट से केवल दुपहिया वाहनों को ही पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
यहां से होगा पैदल प्रवेशट्रैफिक आफिस के सामने वाई जंक्शन। पोस्ट ऑफिस तिराहा। रिचीरिच तिराहा। चन्दर नगर तिराहा। होटल गौरव के निकट। डीएम आफिस के बाहर तिराहा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर।
यहां पार्क होंगे वाहन- पुरानी जेल: चौपहिया और दुपहिया वाहनों के लिए।- पेट्रोल पंप हरिद्वार रोड: चौपहिया व दुपहिया वाहनों के लिए।- ट्रैफिक कार्यालय के सामने कोर्ट परिसर की भूमि: दुपहिया वाहनों के लिए- पोस्ट ऑफिस तिराहे से जिला सहकारी बैंक के दोनों ओर: दुपहिया वाहनों के लिए- कबाड़ी मार्केट वन साइड पार्किंगयह भी पढ़ें: Arogya Setu App: आरोग्य के 'सेतु' से आधी आबादी ने बनाई दूरी, आंकड़ों में समझिए
आरोग्य सेतु एप के बिना प्रवेश नहींकोर्ट परिसर में दाखिल होने से पहले न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता, स्टाफ और वादियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। फोन में एप न होने की सूरत में कोर्ट परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी। यह भी पढ़ें: Arogya Setu App क्यों है जरूरी और कैसे बचाता है आपको कोरोना के खतरे से; इस खबर में पढ़ें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।