उत्तराखंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में हिंदुकश पहाडिय़ों में आए भूकंप का असर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में महसूस किया गया।
देहरादून, [जेएनएन]: अफगानिस्तान में हिंदुकश पहाडिय़ों में आए भूकंप का असर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में महसूस किया गया।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी जिले भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। बुधवार दोपहर बाद आए भूंकप के कारण हरिद्वार के कुछ हिस्सों में हल्के झटके महसूस किया गया।
उधर, वाडिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अफगानिस्तान के हिंदुकुश पहाडिय़ों में आने वाले भूकंप की टेक्टॉनिक प्लेटें काफी गहराई में हैं। इससे नुकसान का अंदेशा कम हो जाता है। इसके चलते उत्तर भारत में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आ सकता है विनाशकारी भूकंप, सक्रिय हैं इतने फॉल्ट
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके, कपकोट रहा केंद्र
यह भी पढ़ें: इस वजह से भूकंप का केंद्र बनता जा रहा उत्तराखंड, जानिए