इंडियन आइडल ऑडिशन में पहुंचे आठ सौ युवा, बिखेरा आवाज का जादू Dehradun News
देहरादून में आयोजित हुए टेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में उत्तराखंड के आठ सौ लोगों ने प्रतिभाग कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 07 Aug 2019 12:40 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। देहरादून में आयोजित हुए टेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में उत्तराखंड के आठ सौ लोगों ने प्रतिभाग कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
हरिद्वार रोड स्थित एक स्कूल में आयोजित ऑडिशन में सुबह से ही युवाओं की भीड़ लगने लगी। ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका में रही पूर्व इंडियन आइडल प्रतियोगी रेनू नागर ने बताया कि ऑडिशन के जल्द परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसमें से चयनित प्रतिभागी अगले राउंड में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि देश भर में इंडियन आइडल 11 के ऑडिशन चल रहे हैं। इसमें मुंबई में अंतिम राउंड होगा। ऑडिशन के लिए प्रदेश भर के युवा दून पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अगला ऑडिशन आठ अगस्त को चंडीगढ़ में आयोजित होगा।
एनआइईपीवीडी के तीन छात्रों का चयनटेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में एनआइईपीवीडी के तीन छात्रों का दूसरे दौर के लिए चयन हुआ है। इसके लिए एनआइईपीवीडी की निदेशक नचिकेता राउत व प्रधानाचार्य डॉ. गीतिका माथुर ने छात्रों को बधाई दी है। चयनित छात्रों में भोलानाथ, रऊफ सिद्दिकी व सौरभ दास शामिल है।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार की प्रीती बुड़ाकोटी ने जीता जरीवोया मिस इंडिया का खिताबयह भी पढ़ें: दून के गायक कपिल ने जुगनी गाकर मारी बॉलीवुड में एंट्री Dehradun Newsयह भी पढ़ें: लोक गायिका संगीता ढौंडियाल का नया गढ़वाली गीत लांच Dehradun Newsअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।