Coronavirus: सेना और आइटीबीपी के आठ और जवान मिले कोरोना पॉजिटिव
गुरुवार को भी जिले में 74 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें सेलाकुई स्थित एक फार्मा कंपनी के 23 कर्मचारी भी शामिल हैं। सेना व आइटीबीपी के आठ जवान भी संक्रमित मिले हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 31 Jul 2020 11:48 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Coronavirus दून जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भी जिले में 74 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें सेलाकुई स्थित एक फार्मा कंपनी के 23 कर्मचारी भी शामिल हैं। सेना व आइटीबीपी के आठ जवान भी संक्रमित मिले हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि सेना के पांच और आइटीबीपी के तीन जवान विभिन्न शहरों लौटे हैं। उनकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा आठ ऐसे लोग हैं, जो दून अस्पताल में पहले से ही भर्ती थे। वहीं निजी लैब से भी पांच लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेलाकुई की एक फार्मा कंपनी के 23 कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं।इसके अलावा विकासनगर में 10 अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, एस्लेहॉल स्थित कमल ज्वेलर्स के छह और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। वहीं 14 मरीज एम्स ऋषिकेश से जुड़े हैं। बता दें, अभी तक दून जिले में कोरोना के 1604 मामले आ चुके हैं। जिनमें 1072 स्वस्थ हो गए हैं। 463 अभी एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना संक्रिमत 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टिकौसानी सेना कैंप में पहुंचा कोरोना, 14 जवान संक्रमित
कौसानी स्थित सेना कैंप भी संक्रमण की जद में आ गया। यहां गुरुवार को 14 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई। जुलाई महीने में बागेश्वर जिला दो बार कोरोना मुक्त हो गया था। इसके बाद से लोगों ने करीब दस दिन तक राहत की सांस ली। तीन दिन पहले एक संक्रमित की पुष्टि हुई थी। गुरुवार को कोरोना संक्रमित बढ़ गए। इस बार सी कंपोजिट सिग्नल रेजिमेंट कौसानी की सिग्नल कोर यूनिट के कैंप में कोरोना पहुंच गया है। यहां 24 सैनिकों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 14 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कैंप में कुछ सैनिक बाहरी क्षेत्र से आए थे। इसके बाद ही वहां जांच की गई।
यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना से पांच मरीजों की मौत, 199 और संक्रमित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।