Mission 2022: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बोले, विस चुनाव के लिए मजबूती से करना होगा कार्य
कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दिल्ली में नए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की। यादव
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 14 Sep 2020 05:08 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। Mission 2022 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दिल्ली में नए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की। यादव ने जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करने और गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में एक-एक सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति दी। उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव में पार्टी को कामयाब बनाने के लिए मजबूती से कार्य करने को कहा।
कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के लिए देवेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, आर्येंद्र शर्मा, महामंत्री विजय सारस्वत, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, हरिद्वार से संजय महंत व स्वामी रामानंद महाराज ने रविवार को दिल्ली स्थित आवास पर नए प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने प्रभारी को जन्मदिन की बधाई भी दी। इस मौके पर नए प्रभारी ने प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हालात पर प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की।
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव पार्टी के सामने बड़ी चुनौती है। एकजुटता के साथ इसका मुकाबला किया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही देहरादून आएंगे। इसके बाद राज्य का व्यापक दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्ताव रखा कि उनके दौरे के दौरान गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों में एक-एक सम्मेलन आयोजित किया जाए। इस पर उन्होंने हामी भरी।
राज्यपाल से मिले विधानसभा अध्यक्षविधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर 23 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कोरोना संकट के मद्देनजर सत्र विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। यह संवैधानिक बाध्यता भी है। उन्होंने सत्र के दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन, कोरोना जांच, सैनिटाइजेशन के बारे में बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को पिछले साल देहरादून में हुए देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन पर केंद्रित स्मारिका भेंट की।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारी के खिलाफ जारी रहेगा कांग्रेस का आंदोलन : लालचंद शर्मासत्र से पहले विधायकों को करानी होगी कोरोना जांच विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सभी विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे सत्र से पहले कोरोना जांच करा लें। 72 घंटे पहले तक की जांच रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही सदन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
यह भी पढ़ें: टीम जूझने को तैयार, लेकिन कप्तान मैदान से बाहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।