Move to Jagran APP

Power Cut: दीपावली से पहले देहरादून में बिजली कटौती, इन इलाकों में सात-सात घंटे आपूर्ति रखी जाएगी ठप

Electricity Crisis In Dun Before Diwali Update दीपावली से पहले दूनवासियों के लिए बिजली कटौती मुसीबत बनने जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और मसूरी तक में बिजली की लाइन बदलने और मरम्मत कार्यों के चलते कई इलाकों में शटडाउन रहेगा। करीब दो हफ़्ते तक रोजाना सात-सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। जानिए कब और कहां नहीं मिलेगी बिजली।

By Vijay joshi Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 07 Oct 2024 07:43 AM (IST)
Hero Image
खबर में प्रतीकात्मक फोटो इस्तेमाल किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। ऊर्जा निगम ने दीपावली की तैयारियां शुरू कर दी हैँ। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य कस्बों में बिजली की लाइन बदलने से लेकर उपकरणों की मरम्मत, टेस्टिंग और लापिंग-चापिंग के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

कई सब स्टेशन के फीडरों में अगले करीब दो सप्ताह तक रोजाना सात-सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। पथरीबाग सब स्टेशन, मोहनपुर और धूलकोट सब स्टेशन के साथ ही सहस्रधारा रोड और मसूरी नगर के कई फीडरों पर कार्य शुरू किया जा रहा है। जिससे संबंधित उपभोक्ताओं को दिनभर बिजली नहीं मिल सकेगी।

यहां शटडाउन किया जारी

विद्युत वितरण खंड दक्षिण जोन के तहत टर्नर रोड सब डिविजन के अंतर्गत पथरीबाग सब स्टेशन के देहराखास और नारायण विहार फीडर में मरम्मत कार्य, टेस्टिंग और तार बदलने के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके तहत छह से 11 अक्टूबर और 14 से 20 अक्टूबर के बीच सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

उक्त फीडरों से जुड़े देवऋषि एनक्लेव, आशीर्वाद एनक्लेव, वसुंधरा एनक्लेव त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एनक्लेव, नारायण विहार, ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, बहुगुणा कालोनी, आदर्श विहार कारगी कालोनी, टीएचडीसी कालोनी, विद्या विहार आदि क्षेत्रों में बत्ती गुल रहेगी।

सात घंटे बिजली रहेगी बाधित

उधर, विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के अंतर्गत मोहनपुर और धूलकोट सब स्टेशन के तहत विभिन्न फीडरों पर भी नई विद्युत लाइन की स्थापना और लापिंग-चापिंग समेत अन्य कार्यों के लिए सात अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रोजाना सात-सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रखी जाएगी। इसमें झाझरा, श्यामपुर, अंबीवाला, प्रेमनगर, शिवालिक, श्यामपुर आदि क्षेत्रों के निवासियों को परेशानी हो सकती है।

मसूरी नगर और सहस्रधारा रोड क्षेत्र में भी बिजली कटौती

ऊर्जा निगम के उत्तर डिवीजन के तहत मसूरी के विभिन्न इलाकों में भी शटडाउन का शेड्यूल जारी किया गया है। मसूरी के माल रोड, लाइब्रेरी चौक, स्प्रिंग रोड, हुसैनगंज, हैप्पी वैली बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र एलबीएसएनए, हैप्पी वैली, कंपनी गार्डन, कैम्पटी रोड, लंढौर बिजलीघर से संबंधित क्षेत्रों में अलग-अलग दिन शटडाउन लिया जाएगा। क्यारकुली बिजलीघर से जुड़े क्रिंक्रेग, बार्लोगंज, झड़ीपानी, भट्ठा गांव आदि में भी आपूर्ति बाधित रहेगी। जबकि, दून में सहस्रधारा रोड उपसंस्थान के तहत प्रगति विहार, केवल विहार, केवल कला, मधुर विहार, सुमनपुरी, ऋषिनगर, कानन कुंज, नालापानी चौक, रक्षा विहार, आदर्श विहार, विकासलोक, आजादनगर आदि क्षेत्रों में शटडाउन का असर रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।