Move to Jagran APP

बिजली की आंख मिचौनी हो गई शुरू, लोगों को हो रही परेशान

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन और रात को कई बार बिजली कटने के कारण लोगों को पेयजल और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 11 Mar 2019 09:46 AM (IST)
Hero Image
बिजली की आंख मिचौनी हो गई शुरू, लोगों को हो रही परेशान
देहरादून, जेएनएन। भले ही अभी गर्मी शुरू नहीं हुई हो, लेकिन बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन और रात को कई बार बिजली कटने के कारण लोगों को पेयजल और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

पिछले एक हफ्ते से विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के अंतर्गत प्रेमनगर, स्मिथनगर, श्यामपुर, बनियावाला, बड़ोवाला, पीतांबरपुर, सेवली के साथ ही गोरखपुर आदि क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली शुरु हो जा रही है। बार-बार बिजली कटने के कारण इन क्षेत्रों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त बालावाला, नथुवालावा क्षेत्र में ही कटौती के कारण लोग परेशान हैं। 

लोग बिजली दफ्तरों के फोन घनघना रहे हैं।, लेकिन बिजली की आंख मिचौली के कारणों की लोगों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।  हालांकि यूपीसीएल का दावा है कि लोगों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। यूपीसीएल के प्रवक्ता एकेसिंह ने बताया कि इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इसलिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को विद्युत कटौती न करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई फॉल्ट आता है तो उसे भी तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: शंठगधार में हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, 20 गांवों की बत्ती गुल

यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर, परीक्षाओं के दौरान नहीं जाएगी अनावश्यक रूप से बिजली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।