चीला रेंज में पहाड़ी से गिरकर मादा हाथी की मौत
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में एक वयस्क मादा हाथी की मौत हो गई है। वन कर्मियों ने बताया कि पहाड़ी से फिसलकर गिरने से उसकी मौत हुई है।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 06 Apr 2018 09:27 PM (IST)
रायवाला, देहरादून [जेएनएन]: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में एक वयस्क मादा हाथी की मौत हो गई है। वन कर्मियों ने बताया कि पहाड़ी से फिसलकर गिरने से उसकी मौत हुई है।
दोपहर करीब एक बजे चीला रेंज की हाजरा बीट में गश्त पर निकले वन कर्मियों को घटना का पता चला। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि पेड़ से चारा पत्ती खाते हुए मादा हाथी पहाड़ी से फिसल गई। हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर गश्ती टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक हाथी की मौत हो चुकी थी। हाथी की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। शव को जंगल में दफन किया गया है। हाथी के साथ एक ढाई वर्ष का शिशु हाथी भी था जो कि सुरक्षित है। उसे झुंड में मिलाने की कोशिश की जा रही है।
लगातार बढ़ रही हाथियों की असमय मौतेंराजाजी टाइगर रिजर्व में हाथियों की असमय मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते दो वर्ष में एक दर्जन से अधिक हाथियों की भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में यहां मौत हो चुकी है। राजाजी टाइगर रिजर्व एशियाई हाथियों की प्रमुख सैरगाह के रूप में मशहूर है। पार्क की लगभग सभी रेंजों में काफी संख्या में हाथी मौजूद हैं।
हालांकि, मानवीय हस्तक्षेप के चलते झुंडों में हाथियों की संख्या घटी है। वहीं आए दिन विभिन्न कारणों से हाथियों की मौत की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इससे पार्क प्रशासन ङ्क्षचतित तो दिखता है, लेकिन हाथियों को बचाने के कोई ठोस उपाय पार्क प्रशासन नहीं कर पाया है। कई बार तो वन कर्मियों को घटना का पता ही काफी दिन बाद चलता है। बीते दो साल में पार्क में भिन्न-भिन्न कारणों से 13 हाथी जान गंवा चुके हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर का कहना है कि हाथियों की इस तरह मौत होना दुखद है। पार्क में हाथियों को संरक्षित करने के लिए अधिक प्रयास किए जाएंगे। वनकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गश्त में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह हुई हाथियों की मौत
15 सितंबर 2016: हरिद्वार रेंज में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मादा हाथी व उसके बच्चे की मौत।छह अक्टूबर 2016: श्यामपुर रेंज में पहाड़ी से गिरकर हाथी के बच्चे की मौत।15 अक्टूबर 2016 : मोतीचूर रेंज में ट्रेन की चपेट में आकर मादा हाथी की मौत।सात नवंबर 2016: हरिद्वार प्रभाग की कांसरो नदी में मादा हाथी की मौत।29 नवंबर 2016: चीला रेंज की सोनी स्रोत पुलिस चौकी के पास जंगल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मादा हाथी की मौत।24 दिसंबर 2016: राजाजी टाइगर रिजर्व की रवासन यूनिट में पहाड़ी से गिरकर हथिनी की मौत। चार फरवरी 2017: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के पालतू हाथी योगी की रहस्यमयी बीमारी से मौत। 23 मार्च 2017: राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के खड$खड़ी कंपार्टमेंट के जंगल में हाथी का सड़ा-गला शव मिला।27 अप्रैल 2017 : चीला रेंज के मुंडाल कम्पार्टमेंट में आपसी संघर्ष में वयस्क नर हाथी की मौत।01 सितंबर 2017: चीला रेंज में बाड़े में घुसकर जंगली हाथी ने पार्क के पालतू हाथी राजा को मौत के घाट उतारा।17 फरवरी 2018 : कांसरो रेंज में ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत।21 मार्च 2018 : कांसरो रेंज में ट्रेन की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत।05 अप्रैल 2018: चीला रेंज में पहाड़ी से गिरकर मादा हाथी की मौत।यह भी पढ़ें: गांव में घुसा हाथी, तोड़ डाली मकान की चारदीवारीयह भी पढ़ें: इस खूनी ट्रैक पर 34 साल में 27 हाथी गंवा चुके जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत