नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत
यवाला क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत हो गई है। घटना सुबह पांच बजे हरिद्वार देहरादून रेल ट्रैक पर कांसरो के नजदीक की है। घटना से वन विभाग रेलवे से नाराज है।
रायवाला, देहरादून [जेएनएन]: रायवाला क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत हो गई है। घटना सुबह पांच बजे हरिद्वार देहरादून रेल ट्रैक पर कांसरो के नजदीक की है।
रेंज अधिकारी दिनेश प्रसाद उनियाल के मुताबिक सुबह के वक्त हाथियों का झुंड रेल ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में एक व्यस्क मादा हाथी आ गई।
इस दौरान मादा हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। हालांकि रेल सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है। अन्य ट्रेन भी सावधानी के साथ रवाना की गई। सूचना पर पार्क के अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे।
वन कर्मियों के मुताबिक हाथियों का झुंड भी ट्रैक के नजदीक मौजूद है। करीब एक महीने के अंतराल में यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले बीते माह 17 फरवरी को भी इसी जगह पर और इसी ट्रेन की चपेट में आने से एक 6 वर्ष के शिशु हाथी की मौत हो गयी थी।
वन विभाग और रेलवे आमने-सामने
हरिद्वार-देहरादून रेल ट्रैक पर हाथियों की मौत की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद वन विभाग और रेलवे आमने सामने आ गए हैं। सूचना है कि नंदा देवी एक्सप्रेस के चालक पर कार्यवाही को लेकर वन विभाग ट्रेनों का संचालन ठप करवाने की तैयारी में है। इस बारे में अभी कांसरो में पार्क अधिकारियों की बैठक भी हुई। बताया जा रहा है कि पार्क निदेशक सनातन ने इसके लिए वन्य जीव प्रतिपालक को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: हाथियों का झुंड देख सहमे लोग, किसानों की फसल को रौंदा
यह भी पढ़ें: कॉर्बेट में घायल अवस्था में घूम रहा हाथी, अधिकारी अनभिज्ञ
यह भी पढ़ें: जंगल में चारा लेने गई वृद्धा को हाथी ने किया घायल