मेदनीपुर, सभावाला में हाथियों की दस्तक से किसान घबराए
कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ दस्तक दे रहा है। फसलों को नुकसान व आबादी क्षेत्र के आसपास हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है।
By Edited By: Updated: Thu, 11 Mar 2021 08:01 PM (IST)
संवाद सहयोगी, विकासनगर: कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ दस्तक दे रहा है। फसलों को नुकसान व आबादी क्षेत्र के आसपास हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। उधर, वन विभाग लगातार ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है।
विभाग का कहना है कि वन टीम हाथियों को जंगल की ओर भेजने के लिए अपने स्तर से आवश्यक कदम उठा रही है। वर्तमान में कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के जंगल में नौ हाथी मौजूद हैं, जिसके कारण जंगल से सटे दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को अपनी गन्ने, गेहूं आदि फसलों की ¨चता है। बुधवार की देर रात चार हाथी सभावाला व मेदनीपुर गांव में पहुंच गए, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने आग के गोले उनकी तरफ फेंके और शोर मचाकर बमुश्किल गांव से बाहर निकाला।ग्राम प्रधान सभावाला गुलिस्तां परवीन ने बताया कि एक हाथी गांव की घनी आबादी में पहुंच गया, जिसके चलते ग्रामवासी अपने घरों से निकलकर बाहर सड़कों पर आ गए। सूचना तुरंत वन टीम को दी गई। टीम ने हाथियों को आबादी से दूर किया। तिमली रेंजर पूजा रावल ने बताया कि हाथियों की मौजूदगी सभावाला, मेदनीपुर, तिपरपुर, बद्रीपुर के आसपास ही देखी जा रही है। क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने के लिए चौकन्ना भी किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि इस तरह से हाथियों के उग्र होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ग्रामीणों को वन विभाग को सूचना देकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिए। बाकी वन विभाग अपने हिसाब से हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर करने का प्रयास कर रहा है। उधर सभावाला की ग्राम प्रधान ने वन विभाग से सुरक्षा की ²ष्टि से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।