पलटन बाजार और दीप नगर में अतिक्रमण किया गया ध्वस्त Dehradun News
नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखते हुए पुलिस के साथ मिलकर पलटन बाजार और दीप नगर में स्थायी अतिक्रमण हटवाया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 17 Aug 2019 10:09 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को पुलिस के साथ मिलकर पलटन बाजार और दीप नगर में स्थायी अतिक्रमण हटवाया।
कर निरीक्षक विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम दोपहर को पलटन बाजार पहुंची। टीम ने यहां दुकान के रूप में किए गए पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। फिर सड़क और नालियों पर लगी रेहड़ी, ठेली वालों को खदेड़ा। टीम ने बाजार में सड़क की पैमाइश की।
इसके बाद दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए। फिर टीम मंडी पहुंची और यहां नालियों पर कब्जा किए ठेली वालों को खदेड़ा गया। चेतावनी दी कि यदि दोबारा ठेली लगाई तो चालान किया जाएगा। इसके बाद टीम दीप नगर पहुंची और यहां भी सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी ठेलियों को हटवाया। इस दौरान कोतवाल एसएस नेगी, ऋषिपाल सिंह, दिनेश खन्ना आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: दून के बाजारों में फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, खाली दिखी सड़कें Dehradun News
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, टीम से भिड़े व्यापारी Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।