दून ने भी महसूस की विमानों की गड़गड़ाहट, एक साथ मनाई होली और दीपावली
पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों का सफाया करने वाले भारतीय वायुसेना के विमानों की गर्जना दून ने भी सुनी। एयर सर्जिकल स्ट्राइक से खुशी में लोगों ने एकसाथ होली और दीपावली मनाई।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 27 Feb 2019 12:24 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों का सफाया करने वाले भारतीय वायुसेना के विमानों की गर्जना दून ने भी सुनी। वहीं, एयर सर्जिकल स्ट्राइक से दून में खुशी की लहर है। लोगों ने एकसाथ होली और दीपावली मनाई।
मंगलवार सुबह वायु सेना के विमानों की आवाज से कई लोगों की नींद टूटी। पर कुछ ने इसे बादलों की गड़गड़ाहट समझा। वहीं कुछ वायु सेना का युद्धाभ्यास मान बैठे। इसे लेकर तमाम तरह की अटकलें लगती रहीं। सुबह मीडिया में एयर बाद स्ट्राइक की खबर आने के बाद ही लोगों को सच्चाई का इल्म हुआ। जिसके बाद इन चर्चाओं ने एकाएक जोर पकड़ लिया। कई लोगों ने तो इसे लेकर फेसबुक पर पोस्ट व वीडियो भी शेयर किए हैं। क्लेमेनटाउन निवासी भाजपा नेता महेश पांडे ने बताया कि उनकी पत्नी ने करीब ढाई बजे उन्हें उठाया। उन्हें बताया कि आसमान में तेज गड़ड़ाहट सुनाई दे रही है। आसमान की तरफ देखा तो कुछ रोशनी जैसी दिखाई दी। ऐसी आवाज आ रही थी जैसे किसी फाइटर प्लेन की आती है।
नेमी रोड निवासी सुप्रिया व कनिष्क चंढोक ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो करीब ढाई से तीन बजे के बीच बना है। इसमें आसमान में तेज रोशनी दिखाई पड़ रही है। उन्हें समझ नहीं आया कि यह है क्या। कहा कि तेज गडग़ड़ाहट व रोशनी देख लगा कि यह फाइटर प्लेन या कुछ और है। उन्हें लगा कि यह किसी तरह का युद्धाभ्यास है। सुबह टीवी देखकर पता लगा कि भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में बमबारी की है। तब समझ में आया कि माजरा क्या था।
पाक के घर में धूल चटाकर सेना ने किया सीना चौड़ा
40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से देशभर में गमगीन माहौल था। इस कायराना हमले के बाद देश में कही भी खुशियां नहीं मनाई गईं। इसके बाद मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने जिस बहादुरी का परिचय दिया। उससे देश के सभी बूढ़े व जवान का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सेना की इस बहादुरी ने सामान्य दिन को भी आजादी दिवस की तरह मनाने को मजबूर कर दिया। देहरादून में भी कुछ इसी तरह का माहौल नजर आया। जोकि स्वभाविक भी था। देशभर में जब भी सेना या युद्ध का जिक्र किया जाता है तो उत्तराखंड के जांबाजों की बहादुरी के किस्सों की शिलापट नजर आती है।
देहरादून को सेना का गढ़ यू ही नहीं कहा जाता। यहां के सैकड़ों जांबाज बेटों ने युद्ध भूमि में दुश्मनों को धूल चटाकर अपनी बहादुरी के किस्से देशभर में शिलापट पर काबिज कर दिए। 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भी देहरादून के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान को आसमान व जमीन दोनों जगह मुंह तोड़ जवाब दिया था। 1965 की लड़ाई में दून निवासी फ्लाईट लेफ्टिनेंट विनोद कुमार नेवी, विंग कंमाडर सुरपति भट्टाचार्य और सुबोध चंद ममगाईं एयरफोर्स में रहकर पाकिस्तान को धूल चटा चुके हैं। रेलवे स्टेशन पर लगा तीनों वीर जांबाजों का शिलापट रोज उनकी बहादुरी का बखान कर रहा है।
देवभूमि में एक साथ मनी होली और दीपावलीपखवाड़े भर से गम और गुस्से में उबल रहे दून समेत पूरा उत्तराखंड मंगलवार को जश्न में डूब गया। सुबह जैसे ही लोगों ने समाचारों के लिए टीवी ऑन किया। भारतीय वायु सेना की जांबाजी की खबर देखते ही लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सड़कों पर निकल आए। बच्चे, बूढ़े और जवानों के साथ ही महिलाओं का जोश मानो चरम पर पहुंच गया। होली और दीपावली एक साथ मनाई गई। शहर के बीचों-बीच गांधी पार्क में मॉर्निंग वॉक को पहुंचे एक बुजुर्ग ने कहा-आज कलेजे को ठंडक पहुंच गई।
बीते दिनों चार जांबाजों की शहादत के बाद विभिन्न शहरों में चारों ओर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे गूंज रहे थे, आज भी लोग सड़कों पर थे, लेकिन माहौल अलग था। इस जोश और जुनून में सियासत को पीछे छोड़ चाहे राजनीतिक दल हों या सामाजिक संगठन, व्यापारी अथवा आम आदमी, हर किसी का चमकता चेहरा बता रहा था कि इस कार्रवाई का क्या अर्थ है। पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी से लेकर नैनीताल और पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सड़कों पर दिखे। कहीं पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया तो कई शहरों में मिठाइयां बांटी गईं। घर, दफ्तर, नुक्कड़ हो या व्यापारिक प्रतिष्ठान, हर जगह चर्चा थी तो वायुसेना के हमले की।
चमोली के छोटे से कस्बे नंदप्रयाग में तिरंगा यात्रा में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है। पिछली बार सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर देश को एहसास कराया कि पाकिस्तान यदि अपनी हरकतों से बाज न आया तो सेना क्या कर सकती है तो वायुसेना के जाबाजों ने साबित कर दिया कि देशवासियों को आतंकी हरकतों से निराशा में जाने की जरूरत नहीं, आतंक की उम्र ज्यादा लंबी नहीं हो सकती।
देहरादून के निकट डोईवाला में सड़क पर जश्न मनाते एक युवा की प्रतिक्रिया थी, आज बदला पूरा हो गया। भावनाओं का यह ज्वार बता रहा है कि देशप्रेम का यह रंग कितना गाढ़ा है।पीओके पर गरजे मिराज, दून में गूंजा हिंदुस्तान जिंदाबाद
मंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की सरजमीं मिराज-2000 विमानों की गर्जना से थर्रा उठी और इधर सुबह होते ही दून में भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे। पुलवामा हमले ने देश को जो आंसू दिए थे, हमारी सेना उसका बदला लेकर लौट जो आई थी। वाकई आज का दिन देश के लिए मंगल लेकर आया। कुछ दिन पहले तो गम और गुस्से का जो माहौल था, वह अब खुशी के आंसुओं में तब्दील हो गया।दिन चढ़ने के साथ खुशी की यह गूंज चौतरफा सुनाई देने लगी। घंटाघर समेत तमाम स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी कर आतंकी संगठन जैश के अड्डों की तबाही पर खुशियां मनाईं। एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और रंग भी लगाए। ऐसा लगा कि आज होली और दीपावली का संगम हो गया हो। राजनीति और दलीय विषमता भी देश के मोर्चे पर एकसाथ खड़ी नजर आई। हाथों में तिरंगा लहराते हुए दूनवासियों ने शहीदों के नाम पर दीपक भी जलाए गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शहीदों के नाम पर जले दीपपुलवामा हमले का बदला लेने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गांधी पार्क में शहीदों के नाम पर दीपक जलाए। हाथों में तिरंगा लहराये गए और कार्यकर्ताओं ने एयर स्ट्राइक को शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताया। मंगलवार शाम को महानगर अध्यक्ष श्याम पंत और महामंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में दीप जलाए गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक के खिलाफ जो प्रण लिया था, उसे पूरा करके दिखाया है। शहीदों को नमन करने वालों में अमित राणा, दीपक अग्रवाल, विवेक डंगवाल, जितेंद्र रावत, कृष्ण राठौर, आशीष रावत, मोहित पेटवाल, करन नयाल आदि शामिल रहे। रंग लगाकर दी पाक को धूल चटाने की बधाईभाजपा महिला मोर्चा समेत विभिन्न अन्य संगठनों की महिलाओं ने एक-दूसरे के गालों पर रंग लगाकर पाक को धूल चटाने की बधाई थी। मंगलवार को भारत जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दबाद, जय ङ्क्षहद, जय ङ्क्षहद की सेना के नारों के बीच बड़ी संख्या में महिलाएं गांधी पार्क पर एकत्रित हुईं और एक-दूसरे को रंग लगाकर जैश के अड्डों की तबाही पर खुशी का इजहार किया। उधर, रेसकोर्स में दून वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी रंग लगाकर वायु सेना के जांबाजों को सलाम किया। विहिप ने की आतिशबाजी, लगाए पाक मुर्दाबाद के नारेविश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित कर घंटाघर के समक्ष अतिशबाजी कर पुलवामा हमले का बदला लेने पर खुशियां मनाईं। इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंक के खिलाफ इस बड़ी जीत के जश्न में आम राहगीर में शरीक हुए और आतंकी के खिलाफ जमकर भड़ास भी उतारी।संगठनों ने कराया एकता का अहसासगांधी पार्क पर हाथों में तिरंगा लिए विभिन्न संगठनों के लोग भी एकजुट हुए। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जब तक देश में एकता है, तब तक कोई भी ताकत देश को आंखे नहीं दिखा सकती।प्रेमनगर में व्यापारियों ने बांटी मिठाइयांपाक को सबक सिखाने के बाद मंगलवार को प्रेमनगर क्षेत्र में व्यापारियों ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी। व्यापारियों ने कहा कि एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। उसकी स्थिति खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। साथ ही पाक को साफ पता चल गया है कि उसे भविष्य में नापाक मंसूबों का क्या जवाब मिल सकता है। भारत की जीत पर खुशी मनाने वालों में विक्की खन्ना, टिंकू भाटिया, लेखराज, लाल चंद, रवि भाटिया, भूषण भाटिया, शुभम आदि शामिल रहे।देशभक्ति के नारों से जताई खुशीपाकिस्तान की सीमा पर घुसकर एयर सर्जिकल स्ट्राइक की खबर मिलते ही दूनवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बैंक इंप्लाइज यूनियन, वरिष्ठ नागरिक संगठन, पूर्व सैनिकों समेत विभिन्न वर्गों के लोग गांधी पार्क में जुटे और देशभक्ति के नारे लगाते रहे। 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' समेत कई अन्य नारे लगाकर खुशी जाहिर की गई। देशभक्ति के रंग में हर कोई ओत-प्रोत नजर आया। बैंक इंप्लाइज यूनियन के नेता जगमोहन मेंदीरत्ता ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है। देशवासी आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की शहादत का बदला लेने के इंतजार में थे। उनकी ख्वाहिश अब पूरी हुई है। इस दौरान सुशील त्यागी, ब्रिगेडियर (सेनि.) केजी बहल, आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, आरिफ मो. खान, सुमित कुमार, लेफ्टिनेंट (सेनि.) जेएस थापा, महेश भंडारी, डॉ. मुकुल शर्मा, जयकृत कंडवाल, आचार्य विपिन जोशी, सूर्य विक्रम शाही समेत कई अन्य शामिल रहे। मुस्लिम अवाम का सेना को सलामतंजीम-ए-रैहनुमा-ए-मिल्लत ने पुलवामा हमले का बदला लेने पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सेना के साहस से देश की मुस्लिम अवाम फख्र महसूस कर रही है और सेना के साहस को सलाम करती है। इस हमले की सराहना व समर्थन करते हुए कहा गया कि पाकिस्तान के नापाक इरादों को असफल करने के लिए और कड़े कदम उठाने चाहिए। उधर, पलटन बाजार में फ्रूट मार्केट स्थित मस्जिद के बाहर कारोबारियों व मुस्लिम संगठन ने एकजुट होकर भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। तेरहवीं मनाई, सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न भीपुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के 10वें पर विभिन्न संगठनों की ओर से मुंडन संस्कार कराने के बाद तेरहवीं पर हवन भी कराया गया। एक तरफ जहां शहीदों का गम था, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सीमा में एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर जमकर जश्न भी मनाया गया। देशभक्ति के नारे लगाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया। मोहिनी रोड पर अपना परिवार कायस्थ महासभा के बैनर तले स्थानीय लोगों ने हवन कराया। इसमें हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद लोगों ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए पर हवाई हमले को लेकर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि तेरहवीं के मौके पर भारत ने अपने जवानों की शहादत का पाकिस्तान से बदला ले लिया है। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को उसकी सीमा के भीतर घुसकर एयर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से करारा जवाब दिया है। यह एयर सर्जिकल स्ट्राइक ऐतिहासिक है। यह कार्रवाई शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट, आचार्य शशिकांत दुबे, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, विनीत नागपाल समेत कई अन्य उपस्थित रहे।सेना की कार्रवाई पर ग्राफिक एरा में वंदेमातरम की गूंजपुलवामा के कायराना हमले के जवाब में पीओके स्थित आतंकवादी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हमले का ग्राफिक एरा के हजारों छात्र-छात्राओं ने जश्न मनाकर स्वागत किया। आतंकी शिविर नष्ट करने की कार्रवाई ने छात्र-छात्राओं में नया जोश फूंक दिया। राजनीति से दूर रहने वाले छात्र-छात्राओं ने विवि परिसर में देर तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार दोपहर परिसर में तिरंगे के सामने एकत्र होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदेमातरम के नारे लगाए। ग्राफिक एरा के डॉ. अमल शंकर शुक्ला, डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. अजय कुमार, अनिल चौहान, बीके कौल, आदित्य अग्निहोत्री, मधुकर बंसल समेत काफी शिक्षक व अधिकारी भी इसमें शामिल हुए।भाजपा ने दीप जलाकर सैनिकों को किया सलामभाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि देश के जांबाजों ने उग्रवादियों का सफाया कर देश रक्षा का संदेश दिया है। इस सफलता को भाजपा हर घर में कमल ज्योति के दिये जलाकर जश्न मनाएगी। इधर, युवा मोर्चा ने एयरफोर्स की कार्रवाई को पुलवामा की जवाबी कार्रवाई से जोड़ते हुए सेना और एयरफोर्स को सलाम किया है। भाजपा के आंबेडकर नगर मंडल ने मंगलवार को गांधी पार्क में कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एयर स्ट्राइक की खुशखबरी मिलने से भाजपा की खुशी दोगुनी हो गई। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हमारी सेना के अफसरों और जवानों ने दुश्मनों को पुलवामा शहादत का जवाब देकर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का जो कमल ज्योति संकल्प अभियान है, अब इसे दीपावली के रूप में मनाया जाए। हर घर में दीप प्रज्वलित कर हर घर समृद्धि का उजियारा फैलाएं। इस मौके पर भाजपा ने पीओके पर की गई कार्रवाई पर भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगाकर देश के शहीदों को याद किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा ने फूलों की रंगोली बनाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर विनय रोहिला, विधायक खजान दास, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, बलजीत सोनी, विमला गौड़ आदि मौजूद रहे। युवा मोर्चा का हर दिया शहीद के नाम भाजपा युवा मोर्चा ने महानगर कार्यालय में शहीदों की याद में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर पीओके में एयर स्ट्राइक की कार्रवाई पर एयरफोर्स के अफसरों को सलाम करते हुए इसे देश के लिए गर्व की बात कहा। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों और सेना अफसरों ने पाक को पुलवामा हमले का जवाब दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता की तारीफ करते हुए कहा कि जो वायदा देश के साथ किया था, वह पीएम ने पूरा किया है। अभी दुश्मनों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। मोर्चा के अध्यक्ष श्याम पंत, महामंत्री राजेश रावत ने बताया कि युवा मोर्चा महानगर में हर दिया शहीदों के नाम जलाएंगे। इस मौके पर अमित राणा, दीपक अग्रवाल, विवेक डंगवाल, जितेंद्र रावत, कृष्ण राठौर, आशीष रावत, मोहित पेटवाल, करन नयाल, पवन गौड़, गौरव सिंह, सागर सोनकर, ङ्क्षरकू, नीरज गर्ग, आशीष गुसाईं, सचिन, तेजेंद्र आदि मौजूद रहे। पुलवामा शहीदों की तेरहवीं पर हवन यज्ञपुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेमनगर में महायज्ञ का आयोजन हुआ। इस मौके पर पौंधा गुरुकुल विद्यालय के छात्रों के अलावा स्थानीय लोगों ने आहुतियां डाली। इस दौरान हमले में घायल हुए सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई। गुरुकुल पौंधा के तत्वावधान में प्रेमनगर चौक पर महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को याद करते हुए लोगों ने श्रद्धांजलि स्वरूप आहुतियां डाली। इसके अलावा, गुरुद्वारा दमदमा साहिब के रागी जत्थे ने कीर्तन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आतंकी हमले में घायल हुए सैनिकों की शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की गई। महायज्ञ में 150 बच्चों ने आहुतियां डाली। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद श्रीराम हॉस्टल विंग नंबर छह के प्रबंधक भानुप्रताप सिंह ने भोजन व्यवस्था की गई। इस मौके पर सुभाष जसौरिया, उपकार सिंह कारा, नरेंद्र खत्री, विक्की खन्ना, सोमनाथ, जगदीश गिरोटी, रिंकू भाटिया, रवि भाटिया, दिनेश खंडूजा, अशोक शर्मा, द्वारका नाथ, जगदीश आदि मौजूद रहे। यह भी पढ़ें: शहीद चित्रेश के पिता देश के लिए तैयार करेंगे अफसर, बनाई ये योजनायह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक पर वीर भूमि उत्तराखंड में जश्न का माहौल, शहीदों के पिता बोले इसे रखें जारीयह भी पढ़ें: जांबाज विभूति कहते थे, देश के लिए खतरे मोल लेने से बढ़कर कोई काम नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।