बोले हरीश रावत, गीदड़ की मौत से 2022 में लहराएगा हाथ का परचम
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है।
By Edited By: Updated: Sun, 26 May 2019 07:57 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। बीते रोज कोश्यारी की ओर से इशारों में रावत को गीदड़ बताते हुए चुटकी लिए जाने के बाद अब रावत ने पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि पिछली हरीश रावत सरकार की उत्तराखंडीयत के लिए प्रारंभ की गई पहल को वर्तमान सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया तो इस गीदड़ की मौत से ही 2022 में हाथ का परचम लहराएगा। नैनीताल संसदीय सीट पर हरीश रावत को भाजपा के हाथों मिली करारी हार पर बीते रोज कोश्यारी ने यह कहते हुए व्यंग्य किया था कि 'गीदड़ की मौत आती है तो.।' इशारों में साधे गए निशाने पर हरीश रावत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर डाली गई अपनी पोस्ट में चुटकी लेते हुए कहा कि कोश्यारी को शानदार जीत के लिए बधाई।
साथ ही कहा कि बड़े भाई हैं, जीत के क्षण में आपने जो भी कह दिया शिरोधार्य है। आपने मुझे लकड़बग्घा तो नहीं कहा, जो केवल दूसरों का मारा हुआ खाता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से उन्हें 'हार दा' संबोधित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आपने मेरे लिए पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मैं हारदा हूं। यकीनन यह भाजपा की शानदार जीत है। मैं हारदा हूं, लेकिन मेरी भी एक भविष्यवाणी सही साबित होने जा रही है कि अब आप पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले नारायणदत्त तिवारी के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। आपको बधाई।
यह भी पढें: विजय रथ आगे बढ़ाने को बढ़े मनोबल से पंचायत चुनाव में उतरेगी भाजपा
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Election-2019: लोकतंत्र के महापर्व में फौजी मतदाताओं की रिकॉर्ड हिस्सेदारी यह भा पढ़ें: ऐतिहासिक प्रदर्शन: उत्तराखंड में पहली बार, भाजपा 60 फीसद पारलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।