समय पर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती है सरकार: हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि हार के डर से सरकार समय पर निकाय चुनाव नहीं करा रही है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एकबार फिर से प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना कि प्रदेश सरकार निकाय चुनाव समय से नहीं कराना चाहती है, इसपर अब चुनाव आयोग ने भी मुहर लगा दी है।
रेलवे रोड स्थित वल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर सरकार ने निकाय चुनाव समय पर नहीं किए तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को डर है कि अगर समय पर निकाय चुनाव कराए जाएंगे तो उनकी हार निश्चित है। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि प्रदेश में जो भी अधिकारी, कर्मचारी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम कर रहे हैं, सरकार उन्हें सहन नहीं कर पा रही है और उनका दूसरी जगह स्थानांतरण कर दे रही है।
वहीं एनसीईआरटी के मुद्दे पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इससे अभिभावकों को फायदा हुआ है। लेकिन प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाई जा रही है इस पर सरकार को प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए हाईकोर्ट पहुंचा निर्वाचन आयोग
यह भी पढ़ें: हार्इकोर्ट की चेतावनी, निजी स्कूलों के बंद होने पर होगी कार्रवार्इ