Move to Jagran APP

उत्तराखंडी उत्पादों के संरक्षण को हरदा का संदेश, मोदी को बताया डिजाइनर पीएम

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा असोम के प्रभारी हरीश रावत सोमवार को देहरादून में नशे के खिलाफ जंग, मौसमी फलों के संग कार्यक्रम के जरिये लोगों से रूबरू हुए।

By Edited By: Updated: Tue, 01 Jan 2019 09:57 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंडी उत्पादों के संरक्षण को हरदा का संदेश, मोदी को बताया डिजाइनर पीएम
देहरादून, राज्य ब्यूरो।  पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा असोम के प्रभारी हरीश रावत देहरादून में 'नशे के खिलाफ जंग, मौसमी फलों के संग' कार्यक्रम के जरिये लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान गडेरी के गुटके, रुद्रपुर के अमरूद, कीवी और पकोड़ी के साथ सिलबट में बनी हुई चटनी, अल्मोड़ा के सने हुए नींबू, लहसुन व धनिये का नमक, ओखलकाडा-रामगढ़ और लोहाघाट का माल्टा, भगवानपुर व किच्छा के जैविक गुड़ के साथ गरमा गरम चाय का हर किसी ने लुत्फ उठाया। 

इस पार्टी के जरिये पूर्व मुख्यमंत्री ने संदेश दिया कि राज्य के उत्पादों व संस्कृति के संरक्षण के लिए हर किसी को पहल करनी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अनूठे कार्यक्रमों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं। 

इस कड़ी में उन्होंने राजपुर रोड पर सांई मंदिर निकट स्थित कार्यालय के मैदान में राज्य के स्थानीय फलों व खाद्य पदार्थों के प्रोत्साहन और नशे के खिलाफ जंग की थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उनका गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। जब मुख्यमंत्री थे, तब भी राज्य के उत्पाद व संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया और अब भी अपने इस एजेंडे को बाहर नहीं जानें देंगे। चाहे सरकार किसी की भी रहे। हरदा ने कहा कि उनका प्रयास है कि उत्तराखंड के व्यंजन और उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे झगोरे की खीर ने राष्ट्रपति भवन तक अपनी पहुंच बनाई है। उन्होंने अपनी सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं को लागू कराने का संकल्प भी दोहराया। 

इस मौके पर मनीषा आले, विकास सावंत, राजीव व दीपक सतोली ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों से जुड़े लोगों ने भागीदारी की। 

खुद परोसे व्यंजन 

हरदा ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की न सिर्फ खुद आगवानी की, बल्कि उन्हें खुद ही व्यंजन भी परोसे। साथ ही कहा कि सभी को यहां के व्यंजनों व उत्पादों को प्रोत्साहित करना होगा। 

डिजाइनर पीएम हैं मोदी, मनमोहन थे एक्सीलेंट पीएम 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मोदी एक डिजाइनर पीएम की तरह कार्य करते हैं। फिर चाहे वह हनुमान जी की जाति खोजने का डिजाइन हो या अगस्ता वेस्टलैंड का डिजाइन, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को समझना चाहिए कि अब उसका झूठ चलने वाला नहीं है। 

उन्होंने कहा कि 2012 में जिस अगस्ता वेस्टलैंड मामले में तत्कालीन सरकार ने संबंधित कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया, उसे मोदी सरकार ने रक्षा निर्माण में पार्टनर बनाया। अगस्ता मामले में भाजपा चाहे कुछ भी कहे, मगर राष्ट्रहित, जनहित के सवाल स्पष्ट खड़े हैं। 

इसीलिए भाजपा भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह को एक्सीडेंटल पीएम कहने वालों को पता होना चाहिए कि उनके कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की। देश और दुनिया के लिए वह एक्सीलेंट पीएम रहे। उन्होंने बढ़ती महंगाई, बैंकों का बढ़ता एनपीए, रसोई गैस के दाम, तेल की कीमतें समेत अन्य बिंदुओं पर केंद्र सरकार को घेरा।

यह भी पढ़ें: नींबू-संतरा पार्टी के बहाने हरीश रावत ने चलाए तीखे सियासी तीर

यह भी पढ़ें: अजय भट्ट बोले, कांग्रेस की मीठी बातों में न आएं; इनके दिल को देखें

यह भी पढ़ें: 'मन की बात' के साथ भाजपा की कदमताल, रेडियो बांटने की शुरुआत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।