Move to Jagran APP

Coronavirus: कोरोना संक्रमण को नए जनपदों तक पहुंचने से रोकने की कवायद

कोरोना को लेकर सरकार व शासन चिंतित नजर आ रहे हैं। अब फोकस इस पर है कि ऐसे जिले जहां अभी तक कोराना के मामले सामने नहीं आए हैं उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2020 02:16 PM (IST)
Coronavirus: कोरोना संक्रमण को नए जनपदों तक पहुंचने से रोकने की कवायद
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से सरकार व शासन चिंतित नजर आ रहे हैं। अब फोकस इस पर है कि ऐसे जिले, जहां अभी तक कोराना के मामले सामने नहीं आए हैं, उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। जहां मामले सामने आए हैं, वहां इससे निपटने की तैयारियों को पूरा किया जाए। केंद्र सरकार व कैबिनेट के निर्णयानुसार यहां पेरामेडिकल स्टॉफ व डॉक्टरों की पूरी व्यवस्था की जाए। इसके लिए रोजाना हर स्तर पर जानकारी लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। मकसद यह कि कोराना को फैलने से रोका जाए।

सोमवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कोरोना से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं, इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों और केंद्र व कैबिनेट के निर्णय के अनुसार उठाए गए कदमों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की। मुख्य फोकस जमातियों में कोराना के लक्षण पाए जाने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों का समुचित स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही इन्हें क्वारंटाइन करने पर रहा। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्ध तथा कोरोना के लक्षण नजर आने वाले व्यक्तियों को अलग करते हुए इन्हें घर अथाव संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए।

इस दौरान उनकी पूरी निगरानी रखी जाए। यदि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आती है फिर भी उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाए और उनका परीक्षण किया जाए। उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए समर्पित अस्पताल तथा समर्पित मेडिकल स्टाफ कोही तैनात करने को कहा साथ ही जिम्मेदारी अधिकारी को कॉल सेंटर का प्रभारी बनाते हुए इस संबंध में नियमित फीडबैक लेकर अग्रसारित करने करने की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की आशंका को देखते हुए जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित स्टाफ के साथ ही स्वास्थ्य उपकरण भी रखे जाएं।

उन्होंने जरूरी वस्तुओं की पर्याप्त एवं निर्बाध सप्लाई पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में अभी तक कोरोना के मामले संज्ञान में नहीं आए हैं, वहां हरसंभव कोशिश करें कि किसी भी तरह वहां कोरोना न पहुंचे। इसके लिए लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने, सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन करने और स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए योजना बनाते हुए उस पर अमल करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: तीन जमाती दून अस्पताल रेफर, 30 को किया होम क्वारंटाइन Dehradun News

 बैठक में पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में जमात में शामिल होने वाले लोगों, मजदूरों और शहर से गांव आए व्यक्तियों को चिह्न्ति किया जाए। उनके द्वारा भ्रमण किए गए स्थल और उनसे सीधे संपर्क में आए लोगों को भी तय दिशानिर्देशों के अनुरूप क्वारंटाइन करवाया जाए। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी व नैनीताल जिलों के जिलाधिकारियों ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। बैठक में सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, वित्त सचिव अमित नेगी, सचिव शैलेश बगोली व प्रभारी सचिव पंकज पांडे आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं नर्सें Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।