Move to Jagran APP

देश के 72 उद्यमियों को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

ईईपीसी इंडिया की ओर से 48वें एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में देश के आठ राज्यों के 72 उत्कृष्ट इंजीनियरिंग उद्यमियों को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 06 Jul 2018 05:13 PM (IST)
देश के 72 उद्यमियों को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया
देहरादून, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) इंडिया की ओर से 48वें एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में देश के आठ राज्यों के 72 उत्कृष्ट इंजीनियरिंग उद्यमियों को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा। यहां एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में देश के आठ राज्यों के 100 से अधिक उद्योगपतियों ने प्रतिभाग किया।

ईईपीसी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सहगल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ईईपीसी इंडिया केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का उपक्रम है। एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड समारोह पहली बार उत्तराखंड में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं जम्मू-कश्मीर से इंजीनियरिंग क्षेत्र के उद्योगपतियों ने प्रतिभाग किया। रवि सहगल ने बताया कि समारोह में जिन इंजीनियरिंग के उद्यमियों को सम्मानित किया गया, उन्होंने देश को इंजीनियरिंग निर्यात में अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से आशा जताई कि वे इंजीनियरिंग उद्योगों को आर्थिक सहयोग देते रहेंगे। कहा कि यह अवार्ड उन उद्यमियों को दिया जाता है, जो सभी शर्तों को पूरा करते हों। मुख्य रूप से लघु, मध्यम एवं बड़े उद्योगों को अलग-अलग श्रेणियों में अवार्ड दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में इंजीनियरिंग उद्योग का विदेशों में निर्यात 76.77 बिलियन यूएस डालर रहा, जो देश के कुल निर्यात का करीब 25 फीसद है।

समारोह में यस बैंक के सीईओ राणा कपूर ने बताया कि देश और प्रदेश के उद्यमियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो, इसे देखते हुए उत्तराखंड में यस बैंक ने ईईपीसी के साथ हाथ मिलाया है। कहा कि बैंक उत्तराखंड के उद्योगपतियों को आर्थिक सहयोग दे रहा है। 

आठ राज्यों के इन उद्योगपतियों को किया गया सम्मानित

राज्य-----------------------सम्मान

उप्र--------------------------19

हरियाणा--------------------17

पंजाब-----------------------13 

दिल्ली एनसीआर----------10

हिमाचल---------------------08

राजस्थान--------------------06

उत्तराखंड--------------------01 

यह भी पढ़ें: जीएसटी से व्यापारी व उपभोक्ता दोनों को मिला फायदा

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर: प्रतिभाग करने वाले बीस उद्योगों को मिलेगा एक लाख

यह भी पढ़ें:  ये उद्योगपति बने युवाओं के लिए प्रेरणा, मिला उत्तराखंड उद्यमी अवॉर्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।