कुआंवाला में भूमि विवाद; मृत पिता के नाम फर्जी हस्ताक्षर कर कनेक्शन कटवाए, आरोपी बेटी पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के डोईवाला में एक युवक ने अपनी बुआ के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित भतीजे का आरोप है कि आरोपी बुआ ने उसके मृतक दादा के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करके भूमि पर कब्जा करने की नीयत से बिजली और पानी के कनेक्शन हटवा दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, डोईवाला। कुआंवाला क्षेत्र में एक भूमि पर कब्जा करने की नीयत से मृतक के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर बिजली और पानी के कनेक्शन हटवाने के मामले में भतीजे ने अपनी बुआ के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
युवक के पिता ने अपनी बहन को भूमि दी थी उपहार
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के अनुसार, भृगराज सिंह पठानिया, निवासी देहरादून ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि यह भूमि उनके पिता सूर्यवीर सिंह की पैतृक संपत्ति है, जो उनकी दादी विजया सिंह की विरासत में मिली थी। विजया सिंह के निधन के बाद यह संपत्ति उनके पिता के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी। हालांकि, उनके पिता ने अपनी स्वेच्छा से कुछ भूमि अपनी बहन रेनू सिंह को उपहार स्वरूप दे दी थी।
इसे भी पढ़ें- सीएम धामी का बड़ा कदम; उत्तराखंड में लागू होगा नया भू-कानून, किसानों और बुद्धिजीवियों से मांगे जाएंगे सुझाव