Move to Jagran APP

कुआंवाला में भूमि विवाद; मृत पिता के नाम फर्जी हस्ताक्षर कर कनेक्शन कटवाए, आरोपी बेटी पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के डोईवाला में एक युवक ने अपनी बुआ के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित भतीजे का आरोप है कि आरोपी बुआ ने उसके मृतक दादा के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करके भूमि पर कब्जा करने की नीयत से बिजली और पानी के कनेक्शन हटवा दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By mahendra singh chauhan Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:09 PM (IST)
Hero Image
आरोपी बुआ के खिलाफ भतीजे ने मुकदमा दर्ज कराया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
संवाद सहयोगी, डोईवाला। कुआंवाला क्षेत्र में एक भूमि पर कब्जा करने की नीयत से मृतक के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर बिजली और पानी के कनेक्शन हटवाने के मामले में भतीजे ने अपनी बुआ के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

युवक के पिता ने अपनी बहन को भूमि दी थी उपहार

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के अनुसार, भृगराज सिंह पठानिया, निवासी देहरादून ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि यह भूमि उनके पिता सूर्यवीर सिंह की पैतृक संपत्ति है, जो उनकी दादी विजया सिंह की विरासत में मिली थी। विजया सिंह के निधन के बाद यह संपत्ति उनके पिता के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी। हालांकि, उनके पिता ने अपनी स्वेच्छा से कुछ भूमि अपनी बहन रेनू सिंह को उपहार स्वरूप दे दी थी।

इसे भी पढ़ें- सीएम धामी का बड़ा कदम; उत्तराखंड में लागू होगा नया भू-कानून, किसानों और बुद्धिजीवियों से मांगे जाएंगे सुझाव

भतीजे ने बुआ पर लगाए गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता के अनुसार, इस संपत्ति पर पहले बिजली और पानी का कनेक्शन उनके नाना लीला सिंह के नाम पर था, जिनका निधन 1985 में हो चुका था। लेकिन हाल ही में रेनू सिंह ने एक सोची-समझी साजिश के तहत उनके मृत नाना के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर बिजली और पानी के कनेक्शन को हटवा दिया। भृगराज सिंह का आरोप है कि यह पूरी कार्रवाई भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से की गई थी।

भतीजे की तहरीर पर आरोपी बुआ पर मुकदमा दर्ज

शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रेनू सिंह, निवासी ग्राम कुआंवाला हर्रावाला के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी जांच को तेज कर दिया है और भविष्य में इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand: राज्य स्तरीय खेलों के विजेताओं को सरकारी सेवा में मिलेगा 4 प्रतिशत का आरक्षण, खेल मंत्री के रेखा आर्या का एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।