पंचायत चुनाव: 21 को होगा 2719 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों के दिल धड़कनें भी तेज हो गई हैं। चारों ब्लॉक में 2719 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21 अक्टूबर होगा।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 20 Oct 2019 09:05 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के मतगणना की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों के दिल धड़कनें भी तेज हो गई हैं। मतदान के बाद सियासी गुणा-भाग में जुटे प्रत्याशियों के अपने अलग आंकड़े व दावे हैं। चकराता, कालसी, विकासनगर व सहसपुर चारों ब्लॉक में 2719 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21 अक्टूबर होगा।
पछवादून के कालसी व सहसपुर ब्लॉक में 11 अक्टूबर और चकराता व विकासनगर ब्लॉक क्षेत्र में 16 अक्टूबर को क्रमश दूसरे व तीसरे चरण में संपन्न हुए थे। इसके बाद सभी मतपेटियों को चार अलग-अलग जगह बने स्ट्रांग रूम में पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी में सुरक्षित रखा गया है। जौनसार-बावर परगने के चकराता ब्लॉक की बात करें तो यहां प्रधान की कुल 111 सीटें, बीडीसी की 40, जिलापंचायत की छह और वार्ड मेंबर की 834 सीटें निर्धारित हैं। जिसमें 50 प्रधान व 11 बीडीसी मेंबर निर्विरोध बने हैं। इसके अलावा यहां अन्य सीटों पर हुए चुनाव में प्रधान पद के लिए 153, बीडीसी के लिए 66, जिलापंचायत सदस्य के लिए तेरह व वार्ड मेंबर के लिए 59 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी तरह कालसी ब्लॉक में प्रधान की कुल 111 सीटें, बीडीसी की 40, जिलापंचायत की पांच व वार्ड मेंबर की 793 सीटें निर्धारित हैं। जिसमें 60 प्रधान व दस बीडीसी मेंबर निर्विरोध चुने गए। यहां प्रधान पद के लिए 122, बीडीसी के लिए 67, जिलापंचायत सदस्य के लिए बारह व वार्ड मेंबर के लिए 64 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा।
पछवादून के विकासनगर ब्लॉक में प्रधान की कुल 53 सीटें, बीडीसी की 40, जिपं सदस्य की सात व वार्ड मेंबर की 569 सीटें है। यहां प्रधान पद के लिए 293, बीडीसी के लिए 210 जिपं सदस्य के लिए 25 व वार्ड मेंबर के लिए 623 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सहसपुर ब्लॉक में प्रधान की कुल 50 सीटें, बीडीसी की 40, जिपं सदस्य की पांच व वार्ड मेंबर की 496 सीटें निर्धारित है।यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण में 69.59 फीसद मतदान
यहां प्रधान पद के लिए 230, बीडीसी के लिए 183, जिपं के लिए बीस व वार्ड मेंबर के लिए 513 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते चुनावी समर में कूदे करीब 2719 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद है।यह भी पढ़ें: पास के लिए जिला पंचायत सदस्य के एजेंटों को भागना पड़ा दून Dehradun News
जिसका फैसला 21 अक्टूबर को सामने आएगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे से चकराता, कालसी, विकासनगर व सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र में बने चार अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर होगी। जिसकी सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। मतगणना के दिन चारों केंद्रों में कई राउंड वोटों की गिनती होगी। जिससे पंचायत चुनाव के परिणाम देर शाम तक आने की संभावना जताई जा रही है।यह भी पढ़ें: अंतिम चरण के मतदान के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण पर नजरें
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों के दिल धड़कनें भी तेज हो गई हैं। चारों ब्लॉक में 2719 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21 अक्टूबर होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।