उत्तराखंड में फिल्मों के लिए अनुकूल माहौल: कुलमीत मक्कड़
फिल्म एवं टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों को लेकर अनुकूल माहौल है। इसके बेहतर परिणाम नजर आ रहे हैं।
By Edited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 10:51 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। फिल्म एवं टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों को लेकर अनुकूल माहौल है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की फिल्म नीति से फिल्म जगत को आकर्षित करने का प्रयास किया है। सरकार फिल्म जगत के लोगों से लगातार संवाद बना रही है, जिसके बेहतर परिणाम नजर आ रहे हैं।
गोवा में आयोजित 50 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड ने फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गई। इस दौरान महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में एकल खिड़की के माध्यम से शूटिंग की सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। उत्तराखंड तेजी से फिल्म हब के रूप में विकसित हो रहा है। बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारत तक के निर्माता निर्देशक यहां फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड कलाकार रूप दुर्गापाल ने कहा कि बॉलीवुड में रहने वाले उत्तराखंड के निर्माता, निर्देशक एवं कलाकार भी प्रदेश को एक बेहतर फिल्म हब बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। फिल्म कलाकार चित्रांशी रावत ने कहा कि उत्तराखंड के नैसर्गिक स्थलों का व्यापक प्रचार करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की वादियां फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए बनी आकर्षण का केंद्र: सीएम
मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार ने कहा कि सरकार फिल्मों का उद्योग का दर्जा देने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। रेल, सड़क व हवाई संपर्क को तेजी से मजबूत करने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्याधिकारी अनिल चंदोला और नोडल अधिकारी केएस चौहान ने भी फिल्म नीति से संबंधित जानकारियों को साझा किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।