Move to Jagran APP

सोशल मीडिया पर छाया फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर गुरुवार को जारी हुआ। फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका में अभिनेता विवेक ओबेरॉय हैं। फिल्म पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 25 Mar 2019 08:15 AM (IST)
Hero Image
सोशल मीडिया पर छाया फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर
देहरादून, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर गुरुवार को जारी हुआ। फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका में अभिनेता विवेक ओबेरॉय हैं। फिल्म पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की शूटिंग दून, उत्तरकाशी और ऋषिकेश में भी हुई है। अभी तक फिल्म के ट्रेलर को 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इस फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर और देश के प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में वह हिस्सा भी है, जब पीएम मोदी संन्यास लेकर उत्तराखंड के पहाड़ों में रहे थे। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है। अभी वाराणसी में फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में दून के एफआरआइ हॉल को पीएमओ के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के ‘मैं सन्यासी बनना चाहता हूं’ और ‘चेतावनी देता हूं मैं पाकिस्तान को..अगर दोबारा हम पर हाथ उठाया तो हाथ काट दूंगा’ जैसे डायलॉग काफी ट्रोल हो रहे हैं। फिल्म में अभिनेता बोमन ईरानी बिजनेसमैन रतन टाटा की भूमिका में हैं, वहीं मनोज जोशी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में। जरीना वहाब फिल्म में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री चित्राशी बोलीं, एक्टर नहीं अब फिल्म की स्क्रिप्ट होती है बॉस

यह भी पढ़ें: इस अभिनेता की मां और बहन ने किया बर्फ का दीदार, होटल में तले पकौड़े

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।