Move to Jagran APP

फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, फरार

फाइनेंस कंपनी खोलकर कुछ बदमाशों ने लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। जिसके बाद वे उनकी जमा पूंजी लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 31 Aug 2018 04:31 PM (IST)
Hero Image
फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, फरार
विकासनगर, [जेएनएन]: सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित सेलाकुई में एक फाइनेंस कंपनी लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। कंपनी का ऑफिस कई दिनों से बंद चल रहा था। जिसके बाद कंपनी के किसी अधिकारी-कर्मचारी के मोबाइल नंबर भी नहीं लगे। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित लोग सेलाकुई पुलिस चौकी पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की तो कंपनी का गांधीग्राम देहरादून का पता भी फर्जी निकला। 

दरअसल, सेलाकुई में पिछले कुछ समय से एक फाइनेंस कंपनी संचालित हो रही थी, जिसने तरह-तरह के हथकंडों से लोगों को लालच देकर पैसा जमा कराया। किसी ने कंपनी में 20 लाख रुपये के लिए लोन के लिए रकम जमा कराई तो किसी ने दस हजार रुपये जमा कराए। कंपनी ने लोगों से इंश्योरेंस के स्टांप के नाम पर भी पैसे ऐंठे। कंपनी ने कई लोगों को 30 अगस्त को लोन देने की बात कही।

जब सुबह लोग लोन लेने पहुंचे तो ऑफिस पर ताला लगा मिला। कंपनी दर्जनों लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। तहरीर के अनुसार स्थानीय निवासी अर्चना से 80 हजार रुपये ठग लिए गए। कंपनी ने अशोक कुमार, बलदेव, नजमा बेगम, कलीम, सुनील, राजू पाल, शरद कुमार, सुभाष कुमार, सर्वण कुमार आदि को लाखों रुपये का चूना लगाया है। चौकी इंचार्ज सेलाकुई नवनीत भंडारी के अनुसार तहरीर के आधार पर जब कंपनी संचालक के गांधीग्राम देहरादून के पते की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। अभी मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: देहरादून में कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर संचालक फरार

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में सेल्समैन ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख, जांच में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।