फैक्ट्री मालिक के घर में लगी आग, लाखों का सामान जला Dehradun News
वसंत विहार के इंद्रानगर कॉलोनी में फैक्ट्री मालिक के घर में लगी आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। इससे घर में रखा लाखों का फर्नीचर टीवी और एसी आदि जलकर नष्ट हो गए।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 19 Jun 2019 12:51 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। वसंत विहार के इंद्रानगर कॉलोनी में फैक्ट्री मालिक के घर में लगी आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया। इससे घर में रखा लाखों का फर्नीचर, टीवी और एसी आदि जलकर नष्ट हो गए।
मंजीत सिंह की सेलाकुई में फैक्ट्री है। उनका परिवार इंद्रानगर में रहता है। परिजनों के अनुसार सुबह छह बजे घर के एक कमरे में विद्युत तारों की स्पार्किंग की आवाज सुनाई दी। घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक कमरे के पर्दों ने आग पकड़ ली। इसके बाद पूरे घर में अफरातफरी मच गई। सभी सदस्य जान बचाकर बाहर की ओर भागे। इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। परिवार के लोगों का कहना है कि अग्निशमन दस्ता करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचा। तब तक आग घर के चार कमरों में फैल चुकी थी।
इंद्रानगर चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित ने बताया कि आग में चार एसी, दो एलईडी टीवी व सोफे आदि जलकर राख हो गए हैं। आग लगने का कारण विद्युत उपकरण या तारों में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है। क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आग में फंसे परिवार के चार सदस्य, जान पर खेल पुलिस ने बचाई जान
यह भी पढ़ें: परिवार के सदस्य सो रहे थे आंगन में, आग से घर का सामान हुआ राखयह भी पढ़ें: ऋषिकेश में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, सारा सामान राखलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।