Move to Jagran APP

पंजाब एंड सिंध बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

देहरादून के गांधी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 04:09 PM (IST)
Hero Image
पंजाब एंड सिंध बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
देहरादून, जेएनएन। पंजाब एंड सिंध बैंक के बेसमेंट मं अचान आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। 

दरअसल, गांधी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। किसी ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया। 

बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत सिंह कोचर ने बताया कि आग बेसमेंट में रखी पुरानी फाइलों में लगी थी। जिससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, अग्निशमन अधिकारी राय सिंह राणा ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, एक के बाद एक कर फटे तीन सिलेंडर

यह भी पढ़ें: बड़कोट रेंज में गुर्जर की झोपड़ी लगी आग, सामान हुआ राख

यह भी पढ़ें: कपड़े की दुकान में लगी आग, मशक्‍कत के बाद आग पर पाया काबू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।