देहरादून में कारों की एक वर्कशॉप में लगी आग, पुरानी कारें जली
देर रात रतनपुर स्थित एक कारों के वर्कशॉप में आग लगने के कारण कुछ पुरानी कारें जल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 25 May 2021 07:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। देर रात रतनपुर स्थित एक कारों के वर्कशॉप में आग लगने के कारण कुछ पुरानी कारें जल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि नेहरू थाना क्षेत्र के अपर नत्थनपुर नेहरू ग्राम लेन नंबर 9 में एक कार वर्कशॉप में आग लग गई है। सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची, देखा कि तेज लिपटे निकल रही थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कुछ पुरानी कारें जल गई। इसके अलावा वर्कशॉप के अंदर कुछ सामान जल गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि वर्कशॉप के अंदर एक सिलेंडर भी रखा हुआ था जो कि आग लगने के कारण धीरे धीरे फूल गया। गनीमत रही कि सिलेंडर ने धमाका नहीं किया नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताएगी घटना के समय वर्कशॉप के अंदर 5-6 युवक भी थे, अभी तक आग लगने की घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
------------------------ घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ में आरोपित गिरफ्तार
डोईवाला में बीती रविवार रात्रि एक घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित को डोईवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मियांवाला निवासी स्थानीय व्यक्ति ने हर्रावाला पुलिस चौकी में तहरीर दी कि बीती रविवार देर रात करीब ढाई बजे मियावाला निवासी अमित कुमार उनके घर में घुस आया और उनकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत हरकत करने का प्रयास करने लगा। जब लड़की ने शुरू मचाया तो वह और अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द आरोपित को कर दिया। उन्होंने बताया कि अमित को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देहरादून भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-बीटीसी वेंडिग जोन में आग से खोखा जला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।