कपड़े की दुकान में लगी आग, मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
देर रात देहरादून के बंजारावाला में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 24 Mar 2019 01:43 PM (IST)
देहादून, जेएनएन। शनिवार देर रात बंजारावाला में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे कपड़े व अन्य सामान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग दुकान के अंदर मंदिर में जलाए दिए के कारण लगी।
बंजारावाला में दुर्गा मंदिर के सामने परी कलेक्शन नाम से रविंद्र चौहान पुत्र राम कुमार चौहान की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। रोज की तरह शनिवार को रविंद्र दुकान बंद कर घर चले गए। करीब नौ बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देखा। लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामी और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पटेलनगर पुलिस और फायर की तीन गाडियां मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रविंद्र ने दुकान के अंदर मंदिर में दीया जला रखा था जिसके कारण दुकान में आग लग गई। फायर विभाग आग के असली कारणों की जांच कर रही है। दुकान स्वामी के अनुसार दुकान में लाखों रुपये के रेडीमेड कपड़े रखे हुए थे। जो जलकर राख हो गए हैं। पुलिस नुकसान का आंकलन करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: आधी रात के बाद दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ राख
यह भी पढ़ें: सिलाई कारखाने में भीषण आग लगने से जिंदा जला टेलर
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों से भरी मैक्स में लगी आग, चालक ने सुरक्षित उतारे बच्चे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।