Move to Jagran APP

बड़कोट रेंज में गुर्जर की झोपड़ी लगी आग, सामान हुआ राख

देहरादून जनपद के बड़कोट रेंज के अंतर्गत गुर्जर बस्ती में सोमवार शाम अचानक वन गुर्जर की झोपड़ी में लगी आग से सामान व एक बकरी झ़ुलसकर मर गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 09:24 AM (IST)
Hero Image
बड़कोट रेंज में गुर्जर की झोपड़ी लगी आग, सामान हुआ राख
डोईवाला, जेएनएन। बड़कोट रेंज के अंतर्गत गुर्जर बस्ती में सोमवार शाम अचानक वन गुर्जर की झोपड़ी में लगी आग से सामान व एक बकरी झ़ुलसकर मर गई।

जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज महावीर सिंह रावत ने बताया कि चौकी के सामने बड़कोट रेंज के अंतर्गत जंगल में गुर्जरों का डेरा है। इसी डेरे में मीर हमजा का अपना डेरा है। बताया जा रहा है कि चार बजे के आसपास उस के डेरे में अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। इस बीच स्थानीय निवासी दिनेश सजवान ने आग लगने की सूचना वन विभाग पुलिस प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही फोरेस्ट गार्ड रमेश चंद थपलियाल, जोगिंदर राठौर भी मौके पर पहुंचे। इस बीच ऋषिकेश से भी फायर बिग्रेड की गाड़ी डेरे में पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने पानी की बौछार से आग को काबू में किया लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा समान जलकर राख हो चुका था। रेंज अधिकारी कुंवर सिंह नेगी ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे तभी चूल्हे की आग से यह घटना घट गई। आग से समान व बकरी जलकर मर गई है। 

यह भी पढ़ें: कपड़े की दुकान में लगी आग, मशक्‍कत के बाद आग पर पाया काबू

यह भी पढ़ें: मोहब्बेवाला में दो फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।