Move to Jagran APP

ऋषिकेश में सिटी सेंटर के पास चश्मों के शोरूम में लगी आग, मची अफरातफरी, अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू

ऋषिकेश कोतवाली के पास सिटी सेंटर में स्थित एक चश्मे के शोरूम में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सेठी ऑप्टिकल के शोरूम में आग लग गई।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 13 Jun 2023 04:14 PM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश कोतवाली के पास सिटी सेंटर में स्थित एक चश्मे के शोरूम में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : ऋषिकेश कोतवाली के पास सिटी सेंटर में स्थित एक चश्मे के शोरूम में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

ऑप्टिकल के शोरूम में आग लगने से मची अफरातफरी

मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सिटी सेंटर की दाई ओर स्थित सेठी ऑप्टिकल के शोरूम में आग लग गई। इस वक्त शोरूम के स्वामी तथा अन्य कर्मचारी कोई भी शोरूम में नहीं था। शोरूम से धुआं उठता देख आसपास के नागरिकों ने शोरूम के स्वामी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे शोरूम स्वामी ने दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर लकड़ी के रैक में आग लगी हुई थी। इस बीच सिटी सेंटर के सुरक्षाकर्मी अग्निशमन यंत्रों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिटी सेंटर के हैडेंट व निजी प्रयासों से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग शोरूम की सीलिंग पर पहुंच गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा शोरूम धुएं से भर गया। सूचना पाकर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। दल ने करीब दो फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।

दो दिन के भीतर ऋषिकेश में आग लगने की दूसरी घटना

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को सिटी सेंटर स्थित चश्मों के शोरूम में लगी आग से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस शोरूम के ठीक बगल में आईसीएसई बैंक तथा यस बैंक की शाखाएं भी है। इसके अलावा सिटी सेंटर में कई अन्य प्रतिष्ठान भी मौजूद है। आग लगने के बाद सभी लोग दफ्तरों से बाहर आ गए। आग पर काबू पाए जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

ऋषिकेश में दो दिन के भीतर अग्निकांड की यह दूसरी घटना है। सोमवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में दो बसों की ढांचे में आग लगने से दोनों ढांचे जलकर राख हो गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।