Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर: प्रतिभाग करने वाले बीस उद्योगों को मिलेगा एक लाख

उत्तराखंड के पहले 20 उद्योगों को कोलंबिया और फिलीपिंस में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर्स में प्रतिभाग करने पर एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।

By Edited By: Updated: Mon, 02 Jul 2018 05:24 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर: प्रतिभाग करने वाले बीस उद्योगों को मिलेगा एक लाख
देहरादून, [जेएनएन]: कोलंबिया और फिलीपिंस में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर्स में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के पहले 20 उद्योगों को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) की ओर से बुधवार को आयोजित सेमीनार में यह जानकारी दी गई। सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित औद्योगिक सेमीनार को संबोधित करते हुए आइआइए उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन राकेश भाटिया ने बताया कि सेमीनार का आयोजन आइआइए के सहयोग से एक्सपोर्ट इंजीनियरिंग प्रमोशन कांटेस्ट(ईईपीसी) इंडिया की ओर से किया जा रहा है, जो कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय केंद्र सरकार का उपक्रम है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा में बने रहना है तो ग्लोबल स्तर पर अपनी सहभागिता करनी होगी। 

उन्होंने ये भी बताया कि 24 से 28 सितंबर 2018 तक कोलांबिया में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित होगा। जबकि, इससे पहले 22-25 अगस्त तक इंडियन इंजीनियरिंग प्रदर्शनी फिलीपिंस में आयोजित की जाएगी। इन दोनों व्यापार मेलों में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के पहले 20 उद्योगों को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसलिए उद्योगपति जल्द से जल्द इन अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए पंजीकरण करें।सेमीनार को संबोधित करते हुए आइआइए के उपाध्यक्ष लतीफ चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जो प्रोत्साहन मिल रहा है उसे उद्योगपति प्राप्त कर लाभ अर्जित कर सकते हैं।

ईईपीसी इंडिया पूरे विश्व में इंजीनियरिंग से संबंधित सेमीनारों का आयोजन मेक इन इंडिया कार्यक्रम व ब्रांड इंडिया के तहत कर रही है। पूरे विश्व में इंडी के नाम से मेलों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। ईईपीसी के सहायक निदेशक जीपी मल्होत्रा ने एक्सपोर्ट के बारे में उद्योगपतियों को जानकारी दी। इस मौके पर पवन अग्रवाल, विजय सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  ये उद्योगपति बने युवाओं के लिए प्रेरणा, मिला उत्तराखंड उद्यमी अवॉर्ड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ये 12 फाइनेंस कंपनियां हो रही अवैध तरीके से संचालित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।