दून में मई में होगा प्रथम ऑल इंडिया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट
उत्तराखंड यूथ टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से देहरादून में पहली बार ऑल इंडिया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड यूथ टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से देहरादून में पहली बार ऑल इंडिया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट मई में कसीगा इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में खेला जाएगा।
प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अंकुर शर्मा को अध्यक्ष, धर्मेंद्र चौहान को चेयरमैन और जावेद बट्ट निर्विरोध महासचिव चुने गए हैं। मंयक भारद्वाज को कोषाध्यक्ष, अनुज एस सिंह, गिरधर शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, लतीफ चौधरी को वाईस चेयरमैन, विजय रमोला, नवीन ठाकुर, उदय पुंडीर, नीरज को उपाध्यक्ष, आशुतोष ममगाईं को मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र शर्मा, पूनम नौटियाल, सुशील सिंह, फैजल खान को चीफ को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
देहरादून प्रीमियर लीग 2018-19 के लिए भी नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। जिसमें राजीव त्यागी को चेयरमैन, उमेश अग्रवाल को कमिश्नर बनाया गया। प्रेसिडेंट कप के लिए अनिल गोयल चेयरमैन, रामेश्वर हवेलिया कमिश्नर और सुशील राठी वाइस चेयरमैन होंगे। उत्तराखंड क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए राकेश ठाकुर को चेयरमैन, गिरीश कुमार को कमिश्नर, आरएस राघव और राजीव आचार्य को मुख्य सलाहकार बनाया गया।
पहली बार होने वाले ऑल इंडिया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मीनू त्यागी चेयरमैन होंगी, जबकि ऋचा शर्मा और लक्ष्मी चौहान वाइस चेयरमैन होंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने जीता अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट
यह भी पढ़ें: आठ साल पहले देखा था कॉमनवेल्थ में खेलने का सपना